OPSC 2022: Odisha Public Service Commission (OPSC) में Assistant Agriculture Officer के पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। AAO OPSC Recruitment 2022 के तहत जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वो OPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। OPSC में सहायक कृषि आधिकारी के पेज पर आवेदन प्रक्रिया 28 जनवरी, 2022 से शुरू की जाएगी और यह प्रक्रिया फरवरी, 2022 तक जारी रहेगी।
OPSC 2022: Assistant Agriculture Officer Eligibility Criteria
Educational Qualification & Age Limit
OPSC में AAO पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास Agriculture/ Farming में Science Graduation Degree होनी चाहिए। उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 38 वर्ष होनी चाहिए।
OPSC 2022: Assistant Agriculture Officer Selection Process
उम्मीदवारों का चयन Written Exam और Interview के आधार पर किया जाएगा।
OPSC 2022: Assistant Agriculture Officer Application Fees
आवेदन करते समय उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा करना होगा। आवेदन शुल्क भुगतान वर्गों के अनुसार किया गया है। अनारक्षित वर्गों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा और सरकारी नियमों के तहत SC और ST उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी जाएगी।
OPSC 2022: Assistant Agriculture Officer Vacancy Details
Odisha Public Service Commission की ओर से Assistant Agriculture Officer के कुल 145 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं।
Category | Seats |
General | 62 |
OBC | 14 |
SC | 20 |
ST | 27 |
Assistant Agriculture Officer में ऐसे करें आवेदन
चरण-1. सबसे पहले उम्मीदवार को OPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
चरण-2. होम पेज पर भर्ती नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
चरण-3. अब मांगी गई सभी जानकारियों को भरें और सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
चरण-4. इसके बाद अपना आवेदन शुल्क जमा करें।
चरण-5. अब अपने फॉर्म को Verify करके Submit कर दें।
चरण-6. अंत में अपने फॉर्म को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका Print Out निकाल लें।
Assistant Agriculture Officer Important Dates
- ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 28 January, 2022
- ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि – 28 February, 2022
यह भी पढ़ें:
SSC Annual Calendar 2022: SSC ने जारी किया वार्षिक कैलेंडर, यहां देखें मुख्य तारीखें