HPBOSE Term 1 Result: Himachal Pradesh Board Of School Education (HPBOSE) जल्द ही 10वीं और 12वीं बोर्ड के टर्म-1 परीक्षा के परिणाम जारी करने वाला है। खबरों के अनुसार बोर्ड परिणाम की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि परिणाम आज भी जारी हो सकते हैं। Himachal Pradesh Board Of School Education की ओर से 10वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षाएं 20 नवंबर से 3 दिसंबर, 2021 तक आयोजित की गई थीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 18 नवंबर से 9 दिसंबर, 2021 तक आयोजित की गई थीं।
HPBOSE Term 1 Result कैसे करें चेक?
चरण 1. सबसे पहले छात्र HPBOSE की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं।
चरण 2. होम पेज पर दिखाई दे रहे “10th, 12th Semester 1 Results 2022” लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3. अब आप एक नए पेज पर जाएंगे।
चरण 4. यहां मांगी जा रही सभी जानकारियां जैसे अपना Roll Number और Date Of Birth आदि दर्ज करें।
चरण 5. अब आपके सामने स्क्रीन पर आपका परिणाम खुलेगा।
चरण 6. अंत में इसे चेक कर के डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका Print Out निकलवा लें।
HPBOSE Term 1 Result को Recheck करने की सुविधा
यदि कोई छात्र अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं है तो वह HPBOSE की ओर से जारी की गई Copy Re-Checking की सुविधा की मदद ले सकते हैं। इसके लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर परिणाम जारी होने के 10-15 दिनों के अंदर ही आवेदन करना होगा।
7 या 8 फरवरी को जारी किया जाएगा HPBOSE Term 1 Result
HPBOSE के Chairman Dr Suresh Kumar ने सोमवार, 7 फरवरी को इस बात की घोषणा की थी और कहा था कि HPBOSE परिणामों को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है। इसे तैयार कर लिया गया है और हम यह सुनिश्चित करने के लिए वेटेज की दोबारा जांच कर रहे हैं कि कहीं कोई गलती न रह गई हो। इसे आज (7 फरवरी) की शाम 5 बजे तक जारी कर लेते हैं तो ठीक है और अगर आज नहीं किया तो कल (8 फरवरी) जरूर कर दिया जाएगा।
संबंधित खबरें:
JKBOSE Kashmir Division 2021 का परिणाम जल्द होगा जारी, यहां देखें सभी Updates
CBSE 10th-12th Exam 2022 Term 1 का रिजल्ट सोमवार को होगा जारी? छात्र ऐसे चेक करें रिजल्ट