Delhi University:डीयू से संबद्ध कॉलेजों में शैक्षिक सत्र 2022-2023 की स्नातक सीटों के लिए दाखिले की प्रक्रिया जारी है। प्रशासन की ओर से बड़ी संख्या में सीटों को भरने के लिए स्पेशल स्पॉट राउंड के तहत खाली सीटों की जानकारी साझा की है।इसके लिए दाखिला प्रक्रिया आज से शुरू होने जा रही है। डीयू के डीन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार करीब साढ़े सात हजार सीटें विभिन्न कोर्स में खाली हैं। इनमें सुपरन्यूमेरिरी सीटें शामिल नहीं हैं।जानकारी के अनुसार विज्ञान, वाणिज्य और हयूमैनिटीज विषयों में करीब 11 हजार 152 सीटें अभी खाली हैं।

Delhi University: जानिए किस कोटे में कितनी सीटें खाली?
इन खाली पड़ी सीटों में जनरल कोटे की 2638, ओबीसी की 2149, एससी की 1342, एसटी की 1994, पीडब्ल्यूडी की 1662 और ईडब्ल्यूएस कोटे की 1367 सीटें हैं।
Delhi University: 31 दिसंबर अंतिम तिथि
डीयू प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार आगामी 31 दिसंबर के बाद स्नातक और परास्नातक विषय में दाखिला नहीं देगा।प्रशासन की ओर से कहा गया है कि छात्र नियमों को ध्यान में रखते हुए दाखिला लें। ये उनके लिए आवेदन का आखिरी मौका है। यही वजह है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी ने स्पेशल स्पॉट राउंड के तहत दाखिला प्रक्रिया शुरू की है।इसके साथ ही साथ परास्नातक यानी एमए के दाखिले भी चल रहे हैं।
संबंधित खबरें
- Delhi Government के स्कूलों में छात्रों को सिखाएंगे तनावमुक्त रहने के गुर, निखारेंगे प्रतिभा
- महंगी होने जा रही UP के स्कूलों में पढ़ाई, निजी स्कूल 12 फीसदी तक बढ़ाएंगे फीस