Share Market: BSE Sensex 231 अंक ऊपर, Nifty 68 अंक मजबूती के साथ बंद

Share Market: शेयर कारोबार के पहले दिन बीएसई और निफ्टी दोनों की कमजोर दिखे थे। हालांकि कारोबार बंद होते-होते मार्केट में थोड़ा बदलाव देखने को मिला।

0
240
Share Market: top trending news today
Share Market

Share Market: शेयर कारोबार के पहले दिन बीएसई और निफ्टी दोनों की कमजोर दिखे थे। हालांकि कारोबार बंद होते-होते मार्केट में थोड़ा बदलाव देखने को मिला। बीएसई सेंसेक्‍स 57,593.49 के स्‍तर पर पहुंचक 231 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं निफ्टी 18,033.71 के स्‍तर पर पहुंचकर 68 अंक तेज हुआ। मार्केट के जानकारों का कहना है कि उम्‍मीद है कि एक, दो दिन में बाजार संभलेगा।

22 share new pic 3

Share Market: ये शेयर रहे ऊपर

कारोबार की शुरुआत में बैंकिंग सेक्‍टर के शेयर डाउन थे लेकिन कारोबार बंद होते-होते इनमें से कई ने अच्‍छा प्रदर्शन किया। इसमें एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, पावरग्रिड, रिलायंस, इंडसइंड बैंक और एसबीआई थे। वहीं कमजोर प्रदर्शन

करने वालों में टीसीएस, विप्रो, एचसीएल आदि थे।

विस्‍तृत चुनाव परिणाम के लिए यहां क्लिक करें। ताजा खबरों के लिए हमारे साथ Facebook और Twitter पर जुड़ें।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here