Crypto Market Update: क्रिप्टो मार्केट में आज भारी गिरावट देखने को मिल रही है। दुनिया की सबसे महंगी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin रेड जोन में है। पिछले सात दिनों में इसमें 22 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है। पिछले 24 घंटे में लगभग 4 फीसदी गिरावट के साथ Bitcoin अभी 16,659.35 डॉलप पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 319,502,196,019 डॉलर का है। वहीं, Ethereum का भी ऐसा ही कुछ हाल है। लगातार गिरावट से क्रिप्टो मार्केट में निवेश करने वाले लोग परेशान दिख रहे हैं। हालांकि उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही कुछ अच्छी खबर उन्हें मिलेगी।

Ethereum, Tether में सुस्ती तो USD Coin में हल्का उछाल
क्रिप्टो मार्केट में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। Ethereum की बात करें तो इसमें Bitcoin से भी अधिक की गिरावट आई है। पिछले सात दिनों में इसमें 24.47 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। Ethereum पिछले 24 घंटे में 1.60 फीसदी सुस्ती के साथ अभी 1,243.36 डॉलर पर अपना कारोबार रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 152,239,280,297 डॉलर का है।
Tether का मार्केट प्राइस फिलहाल 0.9982 डॉलर का है। पिछले सात दिनों में 0.19 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में इसमें 0.06 फीसदी की वृद्धी हुई है। Tether का मार्केट कैप अभी 67,415,611,721 डॉलर का है। USD Coin में हल्का उछाल देखने को मिला है। पिछले सात दिनों में 0.02 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। अभी USD Coin अपना 1 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप 44,011,879,214 डॉलर का है।

XRP, Cardano और Dogecoin का यह है हाल
XRP अभी 0.3661 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 18,397,101,284 डॉलर का है। पिछले सात दिनों में 26.78 तो पिछले 24 घंटे में 5.69 फीसदी की गिरावट आई है। इसका अभी का मार्केट कैप 18,393,156,796 डॉलर का है। Cardano भी अभी रेड जोन में ही बना हुआ है। पिछले सात दिनों में 20.74 फीसदी की इसमें गिरावट आई है। पिछले 24 घंटे में 6 फीसदी की गिरावट के साथ अभी Cardano 0.34 डॉलप पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 11,691,789,939 डॉलर का है।
Dogecoin अभी 0.08009 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। पिछले 24 घंटे में 7.70 तो पिछले सात दिनों में 38.86 फीसदी की भारी गिरावट आई है। अभी इसका मार्केट कैप 10,613,386,100 डॉलर का है।
यह भी पढ़ेंः