Cryptocurrency: क्रिप्टोबाजार में लौटी रौनक, बिटकॉइन 1.22% जबकि इथेरियम 3.22% तक उछला

क्रिप्टो बाजार में टीथर के रेट पर नजर डालें तो आज इसमें गिरावट देखी गई है। टीथर 0.15 फ़ीसदी की गिरावट के साथ 85. 24 पर कारोबार कर रहा है।

0
310
Crypto Market News
Crypto Market News

Cryptocurrency: क्रिप्टोकरेंसी के बाजार में आज तेजी देखी जा रही है। ग्लोबल मार्केट कैप के लिहाज से क्रिप्टोकरेंसी 1.33 फ़ीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रही है। प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी आज हरे निशान में ही ट्रेड कर रही है। ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप आज सुबह 1.03 खरब डॉलर पर बना हुआ था, यानी इसमें कल के मुकाबले आज 1.33 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है। हालांकि पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट का कुल वॉल्यूम 65.33 अरब डॉलर पर है जो इसके पिछले दिन के मुकाबले 7.59 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दिखा रहा है।

बिटकॉइन

भारत में बिटकॉइन की कीमत 1800000 रुपए चल रहा है। आज का रेट 17,99,337 रुपये पर है और इसमें पिछले 24 घंटे में 1.22 फीसद की तेजी देखी गयी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 0.15 फीसदी की गिरावट के बावजूद इसका कुल मार्केट कैप में 39.73 फीसदी का हिस्सा है।

Cryptocurrency News: अमेरिकी बैंक Morgan Stanley का दावा, बुल रेस में फुल रफ्तार में दौड़ेगा Bitcoin
Cryptocurrency News

इथेरियम

इथेरियम जो मार्केट केपीटलाइजेशन के मामले में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी ब्लॉकचेन है, आज के दाम की बात करें तो ये 140825 पर मिल रही है जिसमें कल के मुकाबले 3.22 फीसदी का इजाफा देखा गया है।

टीथर

क्रिप्टो बाजार में टीथर के रेट पर नजर डालें तो आज इसमें गिरावट देखी गई है। टीथर 0.15 फ़ीसदी की गिरावट के साथ 85. 24 पर कारोबार कर रहा है तो बाइनैंस कॉइन 0.47 फीसदी की तेजी के साथ 25,652 रूपये पर कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here