Vikram Kirloskar Dies: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर प्राइवेट लिमिटेड के वाइस चेयरपर्सन विक्रम किर्लोस्कर अब दुनिया में नहीं रहे। बताया जा रहा है कि उन्हें हार्टअटैक आया जिसके बाद उनका निधन हो गया। महज 64 साल की उम्र में वो दुनिया को अलविदा कह गए। बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात उन्हें हार्टअटैक आया। वह अपने पीछे परिवार में पत्नी गीतांजलि किर्लोस्कर और बेटी मानसी किर्लोकर को छोड़ गए हैं। गौरतलब है कि विक्रम किर्लोस्कर का अंतिम संस्कार आज दोपहर 1 बजे बेंगलुरु के हेब्बल श्मशान घाट में किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्रम को दिल का दौरा पड़ा था। इसके बाद उन्हें ब्रेन-डेड घोषित कर दिया गया।
दरअसल, ऑटो निर्माता कंपनी ने अपने एक आधिकारिक बयान में कहा कि 29 नवंबर को टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस चेयरमैन विक्रम एस किर्लोस्कर का असामयिक निधन हो गया है निधन हो गया है। ये सूचना देते हुए हमें बेहद दुख हो रहा है। इसके साथ ही संदेश में कहा गया कि दुख की इस घड़ी में हम सभी से प्रार्थना करते हैं कि उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें। हम उनके परिवार और दोस्तों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।
Vikram Kirloskar Dies: कैसे हुए थे कंपनी में शामिल
जानकारी के मुताबिक, 1888 में लक्ष्मणराव किर्लोस्कर द्वारा स्थापित ग्रुप की चौथी पीढ़ी के सदस्य विक्रम किर्लोस्कर कॉलेज के बाद पुणे में किर्लोस्कर कमिंस में प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में बतौर ट्रेनी शामिल हुए थे। उन्होंने बीते कई सालों में CII, SIAM और ARAI में कई महत्वपूर्ण पोजीशन पर काम किया था। विक्रम किर्लोस्कर, किर्लोस्कर समूह की चौथी पीढ़ी के मुखिया थे। वो किर्लोस्कर सिस्टम्स लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर थे। इसके अलावा वो किर्लोस्कर मोटर प्राइवेट लिमिटेड के वाइस चेयरमैन भी थे। विक्रम किर्लोस्कर को आखिरी बार सार्वजनिक तौर पर मुंबई में देखा गया था।
यह भी पढ़ें: