Share Market: शेयर बाजार में 6 दिन बाद लौटी रौनक, Sensex में 28 अंकों का उछाल, Nifty 10 अंक मजबूत

0
293
Share Market
Share Market

Share Market: शेयर कारोबार में गुरुवार की सुबह थोड़ी राहत भरी रही। कल 55,471.34 के स्‍तर पर बंद हुआ बीएसई सेंसेक्‍स (BSE Sensex) सुबह खुलते ही 28 अंक उछला। वहीं निफ्टी (Nifty) भी 10 अंक मजबूत हुआ। इस खबर से निवेशकों को थोड़ी राहत मिली। दरअसल रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का असर और परमाणु हमले की आशंका से घरेलू बाजार पिछले 6 दिनों से धड़ाम कर रहा है। ऐसे में सेंसेक्‍स में 0.10 प्रतिशत की बढ़ोतरी से कारोबारियों को थोड़ी उम्‍मीद जगी है। मालूम हो कि युद्ध का असर वैश्विक से लेकर घरेलू बाजार (Domestic Market) पर सीधा पड़ा है। ऐसे में मार्केट का संभलाना सभी के लिए अच्‍छा संकेत है।

share market new 15 feb
Share Market

टाटा स्‍टील, रिलांयस, एचसीएल हुए मजबूत

सेंसेक्‍स बोर्ड पर टाटा स्‍टील, रिलायंस, एचसीएल, विप्रो, एनटीपीसी के शेयर मजबूत हालत में नजर आए। वर्तमान में ये हरे रंग पर ब्लिंक कर रहे हैं। वहीं एसबीआई, बजाज, भारती, आईसीआईसीआई, नेस्‍ले और मारुति कमजोर बने हुए हैं। इनमें 1 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। शेयर बाजार विश्‍लेषक नरेश कुमार का कहना है कि रूस और यूक्रेन युद्ध के चलते वैश्विक और ग्‍लोबल दोनों ही बाजारों में अभी अनिश्चितता भरा माहौल देखा जा रहा है। कल तक टॉप गेनर कहलाने वाले शेयर आज लाल निशान पर पहुंच गए हैं। हालांकि आने वाले दिनों में हालात में सुधार होने की उम्‍मीद है।

सोना हुआ कमजोर, चांदी चमकी
रूस-यूक्रेन युद्ध के असर से सरार्फा कारोबार अछूता नहीं है। इसी क्रम में गुरुवार को सोना (Gold) की कीमतों में 440 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। राजधानी में 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 47,300 रुपये पहुंच गई। कल के मुकाबले इसमें 440 रुपये की कमी आई। वहीं दूसरी तरफ चांदी (Silver) का भाव 67,300 रुपये किलोग्राम पहुंच गया। इसमें कल के मुकाबले आज 100 रुपये का इजाफा हुआ।

gold 3 march
Gold

शहर पेट्रोल डीजल
दिल्‍ली 95 86.81 रुपये प्रति लीटर
मुंबई 95.45 86.71
कोलकाता 104.65 90.74
चेन्‍नई 102 92.40
बेंग्‍लुरु 100.56 85
अहमदाबाद 95.11 89.11

पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर
कच्चे तेल की रिकॉर्ड कीमतों के बीच घरेलू बाजार में पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतें अभी स्थिर बनीं हुई हैं। इससे आम लोगों को थोड़ी राहत मिली है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं की है। घरेलू स्तर पर लगातार 119वां दिन है, जब पेट्रोल और डीजल के दाम नहीं बढ़े हैं। बढ़ते महंगाई के दौर में थोड़ी रा‍हत है।

petrol 25 feb
Petrol

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here