Share Market: शेयर कारोबार में मंगलवार की सुबह उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिला।सुबह 9.57 मिनट पर सेंसेक्स 141 अंक लुढ़क गया। हालांकि शुरुआती दौर में मार्केट में उछाल देखने को मिला, लेकिन थोड़ी ही देर बाद सेंसेक्स में गिरावट दर्ज की गई।सेंसेक्स बोर्ड पर आज टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, पावरग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक का स्टॉक इस समय टॉप गेनर्स के रूप में मजबूत दिख रहे हैं।
दूसरी तरफ बात अगर ग्लोबल मार्केट की करें तो अमेरिकी बाजार में हफ्ते के पहले दिन रिकवरी रही। डाउ जोन्स 176 अंक यानी 0.53 फीसदी उछाल के साथ बंद हुआ। नैस्डैक में 0.21 फीसदी की तेजी रही।डॉलर अभी इंडेक्स 104 पर बना हुआ है।वहीं इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड का भाव 85 डॉलर प्रति बैरल है। गोल्ड का रेट 1810 डॉलर प्रति आउंस है।

Share Market: ये शेयर पहुंचे लाल निशान पर
Share Market: एसबीआई, इंडसइंड, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, एनटीपीसी, टीसीएस, भारती एयरटेल, आईटीसी, एमएंडएम, बजाज आदि लाल निशान पर बने हुए हैं।दूसरी तरफ टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, टाइटन, पावरग्रिड, विप्रो आदि हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं।
Share Market: सोना और चांदी दोनों स्थिर
सरार्फा कारोबार में आज सोना और चांदी दोनों के भाव स्थिर बने हुए हैं।राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव आज यानी मंगलवार को 50,100 रुपये है। वहीं 1 किलोग्राम चांदी का भाव आज 71,100 रुपये है।
संबंधित खबरें
- Mother Dairy Milk Price Hike: महंगाई का एक और झटका, मदर डेयरी ने किया 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा
- Share Market: BSE Sensex 429 अंक मजबूत, हरे निशान के साथ खुला कारोबार