शेयर बाजार में आज यानी मंगलवार को गिरावट का रुख देखने को मिला। एशियाई बाजारों में कमजोर रुख की वजह से बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट आई। विदेशी निवेशकों की निरंतर बिकवाली के चलते भी सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। सुबह करीब 10 बजे के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 224.45 अंक यानी कि 0.42 फीसदी नीचे चला गया। जबकि निफ्टी 65.60 अंक यानी कि 0.41 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। ये इंडेक्स 15766.40 के लेवल पर खुला। शेयर ट्रेडिंग सेशन में 946 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है,1402 शेयरों में बिकवाली का माहौल है। जबकि 105 शेयरों में कोई बदलाव नहीं दिखा है।

Share Market: ज्यादातर शेयर लाल निशाने के साथ खुले
आज के कारोबारी सेशन में ज्यादातर शेयर्स लाल निशाने पर हैं। इनमें दिग्गज बैंकिग शेयर से लेकर आईटी के शेयर भी शामिल हैं। इनमें एचडीएफसी, एसबीआई, कोटक, आईटीसी, विप्रो, टाटा स्टील, मारुति, बजाज फाइनेंस और पावरग्रिड आदि हैं।
Share Market: Top Losers शेयर ये रहें
आज के कारोबारी सेशन में सबसे ज्यादा गिरावट टाइटन (Titan), एशियन पेंट्स (Asian Paints), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), अदानी पोर्ट्स (Adani Ports), अपोलो अस्पताल (Apollo Hospital) आदि शेयरों में देखने को मिल रही है।

Share Market: ये हो सकते हैं Top Gainer
कारोबारी सेशन में निफ्टी के ओएनजीसी (ONGC), एम एंड एम (M&M), डॉ रेड्डी (Dr Reddy), सिप्ला (Cipla), जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel), शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है।
सोना और चांदी भी चमके
सरार्फा कारोबार में आज दमदार बढ़त देखने को मिल रही है। राजधानी दिल्ली के सरार्फा कारोबार में 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव आज 46,735 रुपये पहुंच गया है। इसके दाम में 150 रुपये की तेजी बनी हुई है। वहीं 1 किलोग्राम चांदी का भाव आज 60,507 रुपये पहुंच गया है। इसके भाव में आज 775 रुपये की तेजी आई है।
संबंधित खबरें :
- Share Market: कारोबार की चाल हुई तेज, BSE Sensex में 618 अंकों की मजबूती, NIFTY में 181 अंकों का उछाल
- Share Market:कारोबार में बिकवाली से बाजार की चाल सपाट,BSE Sensex 557 अंक नीचे, NIFTY 180 अंक लुढ़का
- Share Market: मामूली सुधार के साथ कारोबार शुरू, BSE Sensex 50 अंक मजबूत, NIFTY में भी तेजी