Share Market: मामूली सुधार के साथ कारोबार शुरू, BSE Sensex 50 अंक मजबूत, NIFTY में भी तेजी

Share Market: घरेलू शेयर बाजार ने मामूली तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की।हालांकि बाजार प्री-ओपन सेशन से ही प्रेशर में दिख रहा था।

0
281
Share Market
Share Market

Share Market: शेयर कारोबार के पहले दिन सोमवार को बाजार में थोड़ा सुधार देखने को मिला।सुबह 10.00 बजे बीएसई सेंसेक्‍स 51,410.83 के स्‍तर पर खुला और इसमें 50 अंकों की तेजी देखने को मिली।वहीं निफ्टी 16,050.77 के स्‍तर पर पहुंचकर 1.08 अंक उछला।घरेलू शेयर बाजार ने मामूली तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की।हालांकि बाजार प्री-ओपन सेशन से ही प्रेशर में दिख रहा था।सेशन शुरू होने से पहले सेंसेक्स करीब 100 अंक मजबूत था।

Share Market:ये शेयर पहुंचे हरे निशान पर

सोमवार को कारोबार की शुरुआत के साथ ही एचडीएफसी, नेस्‍ले इंडिया, विप्रो, एशियन पेंट और सनफार्मा हरे निशान पर पहुंच गए। इनमें 1 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। जबकि पावरग्रिड, टाइटन, टेकेम और एनटीपीसी के शेयर कमजोर रहे।

Share Market:सोना और चांदी दोनों में आई तेजी

सरार्फा कारोबार में आज सोना और चांदी दोनों धातुओं के भावों में तेजी बनी हुई है। राजधानी दिल्‍ली में 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 47,780 रुपये पहुंच गया।इसके दामों में 100 रुपये की तेजी आई। 1 किलोग्राम चांदी का भाव 61,000 रुपये पहुंच गया। इसके भाव में 100 रुपये का इजाफा हुआ।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here