Share Market:कारोबार में बिकवाली से बाजार की चाल सपाट,BSE Sensex 557 अंक नीचे, NIFTY 180 अंक लुढ़का

Share Market: बाजार में कल की दमदार तेजी के बाद आज दोबारा बिकवाली से निवेशक मायूस हैं।ट्रेडिंग सेशन में 880 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है।

0
249
share Market
share Market

Share Market: कारोबार की शुरुआत बुधवार को सपाट रही।सुबह 9.54 बजे बीएसई सेंसेक्स 577 अंक की गिरावट के साथ खुला।निफ्टी 50 इंडेक्स 180 अंक कमजोर हुआ।शेयर बाजार आज लाल निशान के साथ खुले और सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखने को मिल रही है।बाजार में कल की दमदार तेजी के बाद आज दोबारा बिकवाली से निवेशक मायूस हैं।ट्रेडिंग सेशन में 880 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। 1276 शेयरों में बिकवाली का माहौल देखने को मिल है। 92 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिल रहा है।

Share Market: कई दिग्‍गज कंपनियों के शेयर पहुंचे लाल निशान पर

मार्केट में आज बैंकिंग और आईटी समेत कई दिग्‍गज कंपनी के शेयर लाल निशान पर पहुंच गए हैं।इसमें पावरग्रिड, इंफी, आईसीआईसीआई, एसबीआई, एचडीएफसी, रिलायंस, विप्रो, ड्रैडी आदि कंप‍नियों के शेयर्स में बिकवाली का माहौल है। मारुति का शेयर अभी हरे निशान पर पहुंचा है।

Share Market: सोना और चांदी दोनों लुढ़के

सरार्फा कारोबार में भी आज गिरावट का माहौल है।राजधानी दिल्‍ली के सरार्फा कारोबार में आज 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 47,750 रुपये पहुंच गया है।सोने के भाव में 230 रुपये की कमी दर्ज की गई है।वहीं 1 किलोग्राम चांदी का भाव आज 60,500 रुपये पहुंच गया है।इसके भाव में 500 रुपये की गिरावट आई है।

संबंधित खबरें