BSE Sensex 306 अंक लुढ़का, NIFTY 92 अंक कमजोर, गिरावट के साथ बंद हुआ Share Market

Share Market: बीएसई सेंसेक्‍स इंडेक्‍स में सोमवार को टाटा स्‍टील, एचडीएफसी, विप्रो पहुंचे हरे निशान नजर आए। इन शेयर में 1 फीसदी की तेजी देखने को मिली। वहीं कई दिग्‍गज शेयर लाल निशान पर नजर आए।

0
216
Share Market
Share Market

Share Market: कारोबार के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार गिरावट के बीच खुला। ग्‍लोबल बाजार में आई मंदी का थोड़ा असर घरेलू शेयर बाजार पर भी पड़ा। कारोबार बंद होने तक लगभग यही स्थिति बरकरार रही। शाम 4 बजे बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्‍स 306 अंक कमजोर हुआ, वहीं निफ्टी भी 92 अंक लुढ़क गया।कारोबार में दिनभर उठापटक का माहौल बना रहा। टीसीएस, बजाज फाइनेंस, सनफार्मा, टेकेम आदि के शेयर कमजोर बने रहे।

Share Market: टाटा स्‍टील, एचडीएफसी, विप्रो पहुंचे हरे निशान पर

बीएसई सेंसेक्‍स इंडेक्‍स में सोमवार को टाटा स्‍टील, एचडीएफसी, विप्रो पहुंचे हरे निशान नजर आए। इन शेयर में 1 फीसदी की तेजी देखने को मिली। वहीं कई दिग्‍गज शेयर लाल निशान पर नजर आए।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here