Share Market: कल घोषित पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद शेयर कारोबार में मजबूती देखने को मिली। शुक्रवार की सुबह कारोबार खुलते ही बीएसई सूचकांक में पहले 153 अंकों की बढ़त देखने को मिली,निफ्टी में 50 अंकों का उछाल आया। थोड़ी ही देर बाद बीएसई सेंसेक्स उलटफेर करते हुए 89 अंक नीचे आ गया। वहीं निफ्टी 16 अंक कमजोर हो गया। ऐसे में निवेशकों की चिंता बढ़ गई। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के असर से पिछले 8 दिनों से ग्लोबल और घरेलू बाजारों में बिकवाली का दौर चल रहा है।
आईटी, बैंकिंग के शेयरों में उछाल
बीएसई सूचकांक में आज आईटी और बैंकिंग के शेयरों में उछाल देखने को मिला। टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंटस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई, रिलायंस और भारती के शेयरों में उछाल देखने को मिला। इनके दामों में करीब 1 से 2 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखने को मिली।
पेट्रोल और डीजल के दाम अभी स्थिर
पेट्रोल और डीजल के दाम शुक्रवार को भी स्थिर बने हुए हैं। ऐसे में कीमतों के लिहाज से दिन राहत भरा रहा। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतें आसमान छू रहीं हों, लेकिन वर्तमान में घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में अभी बदलाव नहीं हुआ है।
जानें अपने शहर में पेट्रोल और डीजल के दाम
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 95.45 86.71
नोएडा 95.49 87.01
फरीदाबाद 96.2 87.41
गुरुग्राम 95.88 87.1
मुंबई 95.45 94.13
कोलकाता 104.65 89.78
चेन्नई 101.38 91.42
संबंधित खबरें