Sensex Today : मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच 2 नवंबर को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 250 अंक चढ़ कर 60387 के स्तर पर ट्रेड करता दिखा, वहीं निफ्टी 18000 के पार कारोबार करता दिखा। बैंक, फाइनेंशियल शेयरों, आटो, आईटी, एफएमसीजी और रियल्टी शेयरों में भी आज तेजी देखने को मिली।
ग्लोबल मार्केट में तेजी
आज ग्लोबल मार्केट में भी तेजी दिख रही है, सोमवार को Dow Jones में 94 अंकों की तेजी रही और यह रिकॉर्ड 35,913.84 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डेक में 98 अंकों की तेजी रही तो S&P 500 इंडेक्स भी 8 अंक मजबूत होकर बंद हुआ। कल के कारोबार में स्मालकैप शेयरों ने अच्छा प्रदर्शन किया। निवेशकों को यूएस फेड की मीटिंग के नतीजे आने का इंतेजार है।
आज के टॉप गेनर्स
आज के टॉप गेनर्स में MARUTI, NTPC, BAJFINANCE, BAJAJFINSV, POWERGRID, TITAN, LT, SBI और AXISBANK शामिल हैं।
सोमवार को भी रही तेजी
शेयर बाजार में सोमवार को भी तेजी देखने को मिली। निफ्टी 17900 के पार खुला थास, सेंसेक्स भी 832 अंक मजबूत होकर बंद हुआ। बैंक, आटो फाइनेंशियल, एफएमसीजी और फार्मा इंडेक्स 1 फीसदी से 1.5 फीसदी मजबूत हुए। निफ्टी पर आईटी इंडेक्स में 2.5 फीसदी और रियल्टी में 4 फीसदी से ज्यादा तेजी रही। मेटल इंडेक्स भी 3 फीसदी मजबूत होकर बंद हुआ।
ये भी पढ़ें
Festive Season में Toyota ने लॉन्च की Innova Crysta Limited Edition, जानिए इसके फीचर्स