आ गया रॉयल एनफील्ड का गोरिल्ला, जानें कितनी है कीमत और कैसे हैं फीचर्स

0
24
गोरिल्ला 450
गोरिल्ला 450

रॉयल एनफील्ड ने देर रात तक मैनहैटन में चले कार्यक्रम के दौरान अपनी नई बाइक, गोरिल्ला 450 को लॉन्च कर दिया है। भारतीय बाजार में इस बाइक को 2.39 लाख की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। बाइक में आपको 450cc का दमदार इंजन देखने को मिलता है। यह एक प्रीमियम रोडस्‍टर बाइक है।

दमदार इंजन

कंपनी की ओर से इस बाइक को 452 सीसी का लिक्विड कूल्‍ड, सिंगल सिलेंडर डीओएचसी फोर वॉल्‍व इंजन दिया गया है। जिससे बाइक को 40.02 पीएस की पावर और 40 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। बाइक में इलेक्ट्रिक स्‍टार्ट को दिया गया है। रॉयल एनफील्‍ड की ओर से गुरिल्‍ला 450 को 1440 एमएम का व्‍हीलबेस दिया गया है। बाइक की लंबाई 2090 एमएम है और इसकी चौड़ाई 833 एमएम है। बाइक की हाइट को 1125 एमएम रखा गया है। इसमें 11 लीटर की क्षमता का पेट्रोल टैंक दिया गया है।

फीचर्स और कीमत

कंपनी की ओर से इसमें 17 इंच के टायर दिए गए हैं। बाइक में दोनों पहियों पर डिस्‍क ब्रेक के साथ ड्यूल एबीएस सिस्‍टम भी दिया गया है। इसमें राइडिंग के लिए कई मोड्स दिए गए हैं। कंपनी की ओर से इस बाइक को भारतीय बाजार में 2.39 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च किया गया है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 2.54 लाख रुपये रखी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here