Reliance AGM 2022: देश की सबसे बड़ी रिलायंस कंपनी आज दोपहर 2 बजे सालाना आम बैठक (AGM) शुरू करेगी। इस 45वीं AGM को रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे। इस बैठक का प्रसारण वर्चुअल रियलिटी मंच के साथ ही 5 सोशल मीडिया पर भी देखा जा सकेगा।
Reliance AGM 2022: कई बड़े मुद्दों पर हो सकता है एलान
आपको बता दें, इस बैठक के दौरान अंबानी कई बड़े मुद्दों का एलान भी करने वाले हैं। इसमें रिलायंस जियो के आईपीओ से लेकर रिलायंस रिटेल के आईपीओ की घोषणाएं शामिल हैं। इस एजीएम में 5जी मोबाइल सर्विस लॉन्च करने की घोषणा भी हो सकती है। इस साल का एजीएम काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। दरअसल, मुकेश अंबानी अपनी कारोबारी विरासत दूसरी पीढ़ी को सौंपने को लेकर भी बड़ा एलान कर सकते हैं।
Reliance AGM 2022: इन प्लेटफॉर्म पर होना एजीएम का प्रसारण
रिलायंस इंडस्ट्रीज के एजीएम को डायरेक्ट मीटिंग लिंक के अलावा आप ट्विटर, फेबुक, कू, जियो मीट और यूट्यूब पर भी इसे देख सकेंगे। ट्विटर पर @flameoftruth पर, Koo के लिए आपको ooapp.com/profile/RelianceUpdates पर क्लिक करना होगा। इसी के साथ आप जियो मीट पर पर भी एजीएम देख सकते हैं। इसके अलावा व्हाट्सऐप नंबर 7977111111 पर मैसेज कर के भी आप एजीएम से जुड़े सभी अपडेट्स ले सकते हैं।
संबंधित खबरें:
Airtel के मालिक Sunil Mittal बोले- अक्टूबर से शुरू हो जाएगी 5G सेवाएं