LPG Price: जून महीने की शुरुआत के साथ ही एलपीजी सिलेंडर का नए रेट जारी कर दिया गया है। नए रेट के जारी होने के बाद एलपीजी सिलेंडर के दामों में गिरावट आई है। आज से इंडियन सिलेंडर के दाम 135 रुपये घट गए हैं। इंडियन ऑयल कंपनी ने अपने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के दामों में ये कटौती की है। जबकि घरेलू सिलेंडर अभी भी पुराने दामों पर ही मिलेंगे। घरेलू सिलेंडर पर कोई कटौती नहीं की गई है।
आज से इंडियन ऑयल कंपनी ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें घटा दी हैं। इससे 19 किलो वाला सिलेंडर 130.50 रुपये से 135 रुपये तक सस्ता हो गया है। इसी तरह से 47.5 किलो वाले सिलेंडर की भी कीमत 327 रुपये घटा दी गई है। आज से ये नए रेट लागू कर दिए गए है। वहीं बात करें घरेलू एलपीजी सिलेंडर की तो इनके दामों में कोई बदलाव नहीं आया है। घरेलू सिलेंडर की दाम में कोई कटौती नहीं की गई है।
LPG Price: जानिए कितने रुपये में अब मिलेंगे कमर्शियल सिलेंडर
कमर्शियल सिलेंडर के दामों में कटौती किए जाने के बाद महानगरों में ये नए दामों पर उपलब्ध होंगे। अब दिल्ली में 19 किलो वाला सिलेंडर 2354 रु. की जगह 2219 रु. में मिलेगा। कोलकाता में 2454 रु. की जगह 2322 रु. में मुंबई में 2306 रु. की जगह 2171.50 रु. और चेन्नई में 2507 रु. की जगह 2373 रुपये में बिकेगा।
बता दें कि 1 मई को 19 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमतों में करीब 100 रुपये का इजाफा हुआ था। मार्च में 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में केवल 2012 रुपये थी। फिर 1 अप्रैल को इसकी कीमत 2253 और 1 मई को बढ़कर 2355 रुपये पर पहुंच गई थी।
आपको बताते चले कि घरेलू सिलेंडर उपभोक्ताओं को लगातार दो बार किमतों की बढ़ोतरी से झटका लगा है। पहली बार 7 मई को 50 रुपये घरेलू सिलेंडर के दाम बढ़े थे। दूसरी बार 19 मई को दामों में 8 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।
संबंधित खबरें:
Fuel Price: Petrol और Diesel के दामों नहीं हुआ कोई बदलाव, जानें आपके शहर में क्या है Rate?