GST News: आटा, पनीर और दूध खरीदने पर अब जेब थोड़ी और करनी होगी ढीली, GST की नई दरें लागू

GST News: पहले से पैक और लेबल वाले खाद्य पदार्थों जैसे आटा, पनीर और दही आदि को शामिल किया गया है।जिन पर अब 5 प्रतिशत माल एवं सेवा कर यानी जीएसटी चुकाना होगा।

0
214
GST News
GST News

GST News: मार्केट में खरीदारी करने के दौरान आज से आपको अपनी जेब कुछ अधिक ढीली करनी पड़ सकती है। दरअसल जीएसटी परिषद ने 18 जुलाई यानी आज से कई वस्‍तुओं के दामों में बदलाव किया है। इनमें पहले से पैक और लेबल वाले खाद्य पदार्थों जैसे आटा, पनीर और दही आदि को शामिल किया गया है।जिन पर अब 5 प्रतिशत माल एवं सेवा कर यानी जीएसटी चुकाना होगा।इसके अलावा कुछ चीजों पर जीएसटी का रेट घटा भी है।लेकिन सर्वाधिक असर मेडिकल सेवाएं, बैंक, डेयरी उत्‍पाद, स्‍टेशनरी आदि पर पड़ा है।

GST News
GST News

GST News: जानें क्‍या हुआ महंगा ?

  • पैकेज्‍ड एवं लेबलयुक्‍त सामान मसलन दही, लस्‍सी, पनीर, शहद, मछली खरीदने पर 5 फीसदी जीएसटी देना होगा।
  • अस्‍पताल में 5000 रुपये से अधिक किराये वाले कमरे पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगेगा।
  • चेक बुक जारी करने पर बैंकों की ओर से लिए जाने वाला शुल्‍क 18 फीसदी जीएसटी होगा।
  • किसी भी होटल के 1000 रुपये से कम वाले कमरे पर नई जीसएटी दर 12 प्रतिशत।
  • प्रिंटिंग/राइटिंग या ड्रॉइंग इंक, एलईडी लाइट्स, एलईडी लैम्प पर 12 फीसदी की जगह 18 फीसद जीएसटी वसूला जाएगा।
  • स्‍टेशनरी उत्‍पादों पर 12 फीसदी जीएसटी होगा।
  • ब्‍लेड, चाकू, पेंसिल आदि पर 18 18 फीसदी जीएसटी होगा।
  • पानी के पंप, साइकिल पंप, अनाज छंटाई मशीन, बिजली के उत्‍पाद आदि पर 18 फीसदी जीएसटी होगा।

GST News: जानें क्‍या हुआ सस्‍ता ?

जीएसटी परिषद के कुछ जगहों पर वर्तमान दरों में कमी भी की है। जिनमें रेलवे माल ढुलाई, डिफेंस फोर्सेज, रोपवे सर्विस आदि है।इसके अलावा उन ऑपरेटरों के लिए रेलवे माल ढुलाई किराया पर जीएसटी 18 फीसदी से कम होकर 12 फीसदी रह जाएगी, जहां ईंधन लागत शामिल है।
डिफेंस फोर्सेज के लिए आयातित कुछ खास वस्तुओं पर आईजीएसटी नहीं लगेगा। वहीं दूसरी तरफ रोपवे के जरिये यात्रियों और सामान लेकर आने-जाने पर टैक्‍स 18 फीसदी से घटकर 5 फीसदी किया1स्प्लिंट्स और अन्य फ्रैक्चर उपकरण, शरीर के कृत्रिम अंग, बॉडी इंप्लाट्स, इंट्रा ओक्यूलर लेंस आदि पर 12 प्रतिशत की जगह 5 प्रतिशत लगेगा।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here