Gold Price Today: सोने की कीमतों में आई गिरावट, इतने घटे दाम

0
500
gold
Gold Price Today

Gold Price Today: सोने-चांदी के रेट में आज गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 82 रुपये सस्ता हुआ है। यानी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ आज सोना 49,210.00 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं, चांदी की कीमतें (Silver price today) भी घटी है। आज चांदी के दाम में 265.00 रुपये की गिरावट आई है। चांदी 0.40 फीसदी सस्ता होकर 66,360.00 पर ट्रेड कर रही है।

सोना खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

सोना खरीदते समय आप हालमार्क जरूर देखें, इससे ज्वैलरी खरीदते समय आप धोखे से बच सकते हैं, क्योंकि हॉलमार्क आभूषण शुद्धता का पैमाना माना जाता है। वहीं, गहने बेचते समय भी हॉलमार्क होने से सही दाम मिल सकेगा।

ऐसे पता करें सोने की शुद्धता

सोने की शुद्धता चेक करने के लिए सरकार ने ‘BIS Care app’ नाम से एक ऐप जारी किया है। इससे सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इसके शुद्धता की जांच के साथ ही इससे जुड़ी किसी भी तरह की शिकायत कर सकते हैं। लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर जैसे विवरण गलत हो तो ग्राहक इसकी शिकायत यहां कर सकते हैं।

मिस्ड कॉल देकर पता लगाएं सोने का रेट

घर बैठे इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे कर आप सोने का रेट जान सकते हैं, आपके फोन पर मैसेज आएगा, जिसमें सोने का रेट देख सकते हैं।

जानिए आपके शहर में क्या है सोने का भाव

Gold price in Delhi is Rs 48,240 per 10 gram of 22-carat.
Gold rate in Mumbai is Rs 48,480 per 10 gram of 22-carat.
Gold price in Kolkata is Rs 48,740 per 10 gram of 22-carat.
Gold rate in Bengaluru is Rs 46,000 per 10 gram of 22-carat.
Gold price in Hyderabad is Rs 46,000 per 10 gram of 22-carat.
Gold rate in Kerala is Rs 46,00 per 10 gram of 22-carat.
Gold price in Pune is Rs 47,510 per 10 gram of 22-carat.
Gold rate in Ahmedabad is Rs 47,580 per 10 gram of 22-carat.
Gold price in Jaipur is Rs 48,600 per 10 gram of 22-carat.
Gold rate in Patna is Rs 47,510 per 10 gram of 22-carat.
Gold price in Lucknow is Rs 47,100 per 10 gram of 22-carat.
Gold rate in Nagpur is Rs 48,480 per 10 gram of 22-carat.

इसे भी पढ़ें: 

प्राइवेट नौकरी करने वालों के लिए बेहतरीन है Employee Pension Scheme, जानिए यहां विस्तार से

एक छोटी सी Savings बुढ़ापे में देगी बड़ी राहत, जानिए यहां 6 Pension Schemes के बारे में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here