GST Council: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 17 दिसंबर को GST परिषद की बैठक की। वित्त मंत्री ने 48 वीं बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में GST परिषद ने तीन प्रकार के अपराधों को कम करने के विषय पर चर्चा की। हालांकि, तंबाकू और गुटखा पर जो बातें पहले कही जा रही थी उस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया।
GST Council की बैठक की बड़ी बातें:
- किसी भी वस्तु पर कोई कर वृद्धि नहीं
- जैव ईंधन पर GST 18% से घटाकर 5% किया गया
- दालों की भूसी पर GST घटाकर 5% किया गया
- इथाइल,अल्कोहल या बायोफ्यूल पर टैक्स घटाकर 5% किया गया
आज की बैठक में किसी भी वस्तु पर कोई कर वृद्धि की घोषणा नहीं की गई। राजस्व सचिव ने कहा कि ऑनलाइन गेमिंग और कैसिनो पर जीएसटी पर चर्चा नहीं हुई। उन्होंने कहा कि जीओएम की रिपोर्ट जीएसटी परिषद के सदस्यों को भी प्रसारित नहीं की गई थी।
यह भी पढ़ें: