Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा का आज चौथा दिन है। इस यात्रा का नेतृत्व खुद राहुल गांधी कर रहे हैं। शनिवार को राहुल गांधी ने पदयात्रा की शुरुआत तमिलनाडु के कन्याकुमारी के मुलागुमूदु से की। इस दौरान कांग्रेस नेता के साथ लोगों का हुजुम दिखाई दिया। यात्रा के दौरान कई कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे। पार्टी ने इस यात्रा को व्यापक जनसंपर्क अभियान बताया है।
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 150 दिन चलेगी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार 7 सितंबर को तमिलानाडु के कन्याकुमारी से ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की शुरूआत की थी। 3570 किलोमीटर की यह यात्रा 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों तक जाएगी।
Bharat Jodo Yatra: कल केरल पहुंचेगी पदयात्रा
राहुल गांधी के नेतृत्व वाली ये पदयात्रा 11 सितंबर को केरल पहुंचेगी। साथ ही अगले 18 दिनों तक राज्य से होते हुए 30 सितंबर को कर्नाटक पहुंचेगी, और उसके बाद उत्तर की तरफ अन्य राज्यों में जाएगी। पार्टी ने राहुल समेत 119 नेताओं को “भारत यात्री” नाम दिया है जो कन्याकुमारी से पदयात्रा करते हुए कश्मीर तक जाएंगे। ये लोग कुल 3570 किलोमीटर को दूरी तय करेंगे।
Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की टी-शर्ट को लेकर हुआ बवाल
शुक्रवार को पदयात्रा के दौरान राहुल गांधी ने जो टी-शर्ट पहनी हुई थी। उसे लेकर बीजेपी ने तंज कसते हुए ट्वीट किया। बीजेपी का दावा है कि राहुल की बरबेरी टी-शर्ट की कीमत करीब 41 हजार रुपये है। बीजेपी ने सफेद बरबेरी टी-शर्ट में राहुल गांधी की एक तस्वीर साझा की, और साथ-साथ टी-शर्ट की कीमत को कैप्शन के साथ पोस्ट किया, “भारत, देखो”।
भारतीय जनता पार्टी के आरोप पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सूट की कीमत 10 लाख रुपए है।” कांग्रेस ने ट्वीट किया, “अरे… घबरा गए क्या? ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में उमड़ी भीड़ को देखकर। बात करें मुद्दे की… बेरोजगारी और महंगाई पर बोलिए। अगर हमें कपड़ों की बात करनी है तो मोदी जी के 10 लाख रुपये के सूट और 1.5 लाख रुपये के चश्मे के बारे में भी बात की जाएगी।”
यह भी पढ़ें: