“जनता और नेताओं के बीच बढ़ी दूरी को कम करने का किया प्रयास….”, Bharat Jodo Yatra के दौरान राहुल गांधी ने बताया यात्रा का उद्देश्य

उन्होंने कहा कि आज लड़ाई दो विचारधाराओं के बीच की है। एक जो चुनिंदा लोगों को लाभ पहुंचाती है, जबकि दूसरी लोगों की आवाज है, किसान और मजदूर की आवाज है। व

0
96
Bharat Jodo Yatra: स्वास्थ्य मंत्री पर राहुल गांधी ने कसा तंज, बोले- "भारत जोड़ो यात्रा रद्द कराने के लिए..."
Bharat Jodo Yatra: स्वास्थ्य मंत्री पर राहुल गांधी ने कसा तंज, बोले- "भारत जोड़ो यात्रा रद्द कराने के लिए..."

Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में चलाई जा रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ ने बुधवार को हरियाणा में प्रवेश कर लिया है। हरियाणा के नूंह से शुरू हुई इस यात्रा में राहुल गांधी के साथ जनता की भारी भीड़ चलती नजर आई। राज्य में प्रवेश के साथ ही राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। राहुल गांधी ने नूंह में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है।

Bharat Jodo Yatra: "जनता और नेताओं के बीच बढ़ी दूरी को कम करने का किया प्रयास....", Bharat Jodo Yatra के दौरान राहुल गांधी ने बताया यात्रा का उद्देश्य
Bharat Jodo Yatra

उन्होंने कहा कि आज लड़ाई दो विचारधाराओं के बीच की है। एक जो चुनिंदा लोगों को लाभ पहुंचाती है, जबकि दूसरी लोगों की आवाज है, किसान और मजदूर की आवाज है। वर्तमान समय में भाजपा, समाजवादी पार्टी जैसी बड़ी पार्टी के नेताओं और जनता के बीच काफी फासला हो गया है। इस फासले को कम करने के लिए हमने कोशिश की है। हमने इस यात्रा के जरिए इसे बदलने की कोशिश की है।

गौरतलब है कि हरियाणा में 3 दिन की यात्रा के बाद 24 दिसंबर को भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली पहुंचेगी। दिल्ली में पदयात्रा 9 दिनों के लिए विश्राम लेगी। जानकारी के मुताबिक, हरियाणा राजस्थान बॉर्डर से लेकर फिरोजपुर झिरका तक जाम देखने को मिला। इस दौरान पदयात्रा में लोगों का उत्साह देखने को मिला। राहुल गांधी के साथ समर्थकों की भारी भीड़ देखी गई। पदयात्रा में रणदीप सुरजेवाला, जयराम रमेश, चौधरी उदयभान, भूपेंद्र हुड्डा, सचिन पायलट समेत कई नेता मौजूद रहे।

Bharat Jodo Yatra: नेता और जनता के बीच दूरी खत्म करने का हमारा प्रयास- राहुल गांधी

Bharat Jodo Yatra: "जनता और नेताओं के बीच बढ़ी दूरी को कम करने का किया प्रयास....", Bharat Jodo Yatra के दौरान राहुल गांधी ने बताया यात्रा का उद्देश्य
Bharat Jodo Yatra: “जनता और नेताओं के बीच बढ़ी दूरी को कम करने का किया प्रयास….”, Bharat Jodo Yatra के दौरान राहुल गांधी ने बताया यात्रा का उद्देश्य

राहुल गांधी ने नूंह में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज-कल कांग्रेस, बीजेपी और समाजवादी समेत कई पार्टियों के नेताओं और जनता के बीच दूरी काफी बढ़ गई है। नेता सोचते है कि जनता को सुनने की जरूरत नहीं है और घंटों तक बस भाषण ही देते रहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमने इस पदयात्रा के जरिए इसे बदलने की कोशिश की है। इस दूरी को मिटाने की कोशिश की है।

हम नफरत के बाजार में प्यार की दुकान लाए हैं। उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब ये लोग इस देश में नफरत फैलाने जाते हैं तो हमारी विचारधारा के लोग प्यार और स्नेह बांटने जाते हैं।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here