Mumbai News: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री जितेंद्र आव्हाड जब कोल्हापुर के दौरे पर थे। तब वे करवीर निवासी अंबाबाई के दर्शन करने पहुंचे और दर्शन करने के बाद आव्हाड के काफिले को भाऊसिंगजी रोड की ओर जाते समय जाम का सामना करना पड़ा। ट्रैफिक पुलिस कर्मी तुरंत ट्रैफिक को हटाने में लग गए। गृह निर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड को ट्रॅफिक से जल्दी निकालने के चक्कर में पुलिसकर्मी ने एक वाहनचालक को थप्पड़ मार दिया।
Mumbai News: मुंबई में पुलिस ने एक वाहनचालक को बीच सड़क पर मारा थप्पड़
Mumbai News: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री जितेंद्र आव्हाड जब कोल्हापुर के दौरे पर थे। तब वे करवीर निवासी अंबाबाई के दर्शन करने पहुंचे और दर्शन लेने के बाद आव्हाड के काफिले को भाऊसिंगजी रोडकी ओर जाते समय जाम का सामना करना पड़ा।