Gyanvapi Masjid Survey: क्यों Gyanvapi मस्जिद मुद्दे पर खुलकर बोलने से बच रही राजनीतिक पार्टियां

Gyanvapi Masjid Survey: अयोध्या के राममंदिर आंदोलन के वक्त से आज के दौर की राजनीति बिल्कुल अलग है। नरेंद्र मोदी के केंद्र की सत्ता में आने के बाद हिंदू वोट बैंक लगातार कंसोलिडेट हो रहा है।

0
256

Gyanvapi Masjid Survey: अयोध्या के राममंदिर आंदोलन के वक्त से आज के दौर की राजनीति बिल्कुल अलग है। नरेंद्र मोदी के केंद्र की सत्ता में आने के बाद हिंदू वोट बैंक लगातार कंसोलिडेट हो रहा है। बीजेपी हिंदुत्व के मुद्दे पर जिस आक्रमक अंदाज में मुखर रहती है, उसके सामने कोई दूसरे दल नहीं टिकते हैं। बीजेपी के हार्ड हिंदुत्व की पॉलिटिक्स के जबाव में कांग्रेस, सपा, आरजेडी, बीएसपी और एनसीपी जैसी तमाम पार्टियां सॉफ्ट हिंदुत्व की राजनीतिक करती नजर आती हैं। इसके बावजदू मुस्लिम परस्ती के आरोपों के चलते इन दलों से हिंदू वोट बैंक खिसका है, जिसके चलते उन्हें सत्ता से भी दूर होना पड़ा है। ऐसे में ये पार्टियां ज्ञानवापी मस्जिद के मामले से लेकर मथुरा के ईदगाह मस्जिद के मुद्दे पर खुलकर बोलने से बच रही हैं, क्योंकि कहीं न कहीं उन्हें बहुसंख्यक वोटों के खिसकने का खतरा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here