Farmer leaders ने हरियाणा सरकार को चेतावनी जारी की है कि अगर सरकार जल्द धान की खरीद नहीं शुरू करती है तो इसके भयंकर परिणाम होंगे। भारतीय किसान यूनियन के नेता गुरनाम सिंह ने हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर की सरकार को आगाह करते हुए कहा कि मंडी में अनाज आ चुके हैं लेकिन खरीद शुरू न होने के कारण धान सड़ रहे हैं और किसानों की गाढ़ी कमाई मिट्टी में मिल रही है। सरकार को तत्काल इस दिशा में कदम उठाते हुए धान की खरीद शुरू करनी चाहिए जिससे किसानों को राहत पहुंचे।
इसे भी पढ़ें:
किसान आंदोलन के 200 दिन पूरे, ग्रामीणों ने कहा इनकी वजह से बहू-बेटियों का घरों से निकलना मुश्किल