काफी वक्त के बाद भारत ने किसी देश को जैसे को तैसा के अंदाज़ में जवाब दिया है. अब British citizens के लिए भारत में 10 दिनों तक क्वारेंटाइन में रहना जरूरी होगा. ब्रिटेन ने भारत के कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट को अब तक मान्यता नहीं दी है, जिस पर जवाबी कार्रवाई करते हुए यह फैसला लिया गया है।
इसे भी पढ़ें:
American society of Nephrology ने कहा- कोरोना मरीजों के गुर्दें 35% तक हो जाते हैं खराब