Ram vilas paswan की आज पहली पुण्यतिथि है, पटना में उनके छोटे भाई पशुपति कुमार पारस और दिल्ली में उनके बेटे चिराग पासवान अपनी ताकत का प्रदर्शन आज कर रहे हैं। पिछले साल रामविलास पासवान (Ram vilas paswan) के निधन के बाद हाल ही में उनकी पार्टी में विभाजन देखने को मिला था। उनके छोटे भाई पशुपति कुमार पारस के नेतृत्व में सभी सांसदों ने चिराग पासवान के खिलाफ विद्रोह कर दिया था। मामला चुनाव आयोग के पास है, चुनाव आयोग ने लोजपा के चुनाव चिन्ह को फ्रिज कर दिया है।
पारस पटना में दिखा रहे हैं ताकत
पटना में लोजपा के पार्टी कार्यालय में पशुपति कुमार पारस के गुट की तरफ से आज कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में उन्होंने देश भर के नेताओं को निमंत्रण दिया है। प्रधानमंत्री ने पशुपति कुमार पारस को पत्र लिखकर उनके बड़े भाई रामविलास पासवान को याद किया है। उप – राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी पत्र लिखकर रामविलास पासवान को याद किया है।