Kanhaiya Kumar ने कहा, ”Rahul Gandhi ईमानदार हैं इसलिए सरकार से नहीं डरते”

0
396
Kanhaiya Kumar praises Rahul Gandhi

कुछ दिन पहले ही कांग्रेस के कुनबे में शामिल हुए Kanhaiya Kumar ने पार्टी के पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तारीफ करते हुए उन्‍हें निर्भीक कहा। उन्‍होंने कहा, ‘’ राहुल गांधी बिना किसी डर के सरकार से सवाल पूछते हैं, क्‍योंकि वह प्रवर्तन निदेशालय (ED) से डरते नहीं हैं। ईमानदार लोग बिना किसी डर के सरकार से सवाल पूछ रहे हैं।

कन्हैया कुमार 28 सितंबर को दिल्‍ली में कांग्रेस मुख्‍यालय में शहीद भगत सिंह की जयंती के अवसर पर Congress Party में शामिल हो हुए थे। इस दौरान गुजरात से कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल, पार्टी के महासचिव K. C. Venugopal और वरिष्‍ठ नेता Randeep Surjewala भी मौजूद थेे। उस दिन कन्हैया कांग्रेस नेता Rahul Gandhi के साथ शहीद-ए-आज़म भगत सिंह पार्क भी पहुँचे थेे।

कांग्रेस देश के लिए जरूरी है : कन्हैया कुमार

कांग्रेस का सिपाही बनने के बाद कन्हैया कुमार ने अपनी पहली पत्रकार वार्ता में कहा था कि आज गांधी की एकता, आम्बेडकर की समानता और भगत सिंह के साहस की ज़रूरत है। उन्‍होंनेे यह भी कहा था कि कांग्रेस पार्टी में ही देश को बचाने की क्षमता है। 

“कन्हैया कुमार ने कहा था ” मै कांग्रेस में शामिल हुआ हूं क्योंकि मैंने महसूस किया है कि देश को तबाह करने की विचारधारा रखने वाले कुछ लोग हैं, कांग्रेस सबसे लोकतांत्रिक पार्टी है।” उन्होंने यह भी कहा था, ” इस देश को कांग्रेस की जरूरत है।” कुमार ने हालांकि कहा था कि इसे बचाने के इरादे से पार्टी में शामिल नहीं हुए, मैं यहां पार्टी को बचाने के लिए नहीं हूं, मैं यहां देश की रक्षा के लिए आया हूं।”

यह भी पढ़े :

Kanhaiya Kumar ने थामा कांग्रेस का हाथ, Jignesh Mewani ने कहा- ”मैं पार्टी के विचारों के साथ हूं”

Kanhaiya Kumar के पास कांग्रेस के अलावा नहीं था कोई विकल्‍प, ये हैं 5 कारण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here