Bigg Boss OTT-2 : बीते हफ्ते सलमान खान की जगह कृष्णा अभिषेक ने बिग बॉस शो की कमान संभाली थी।ऐसे में सलमान खान की वीकेंड के वार पर गैर मौजूदगी दर्शकों को बहुत खली। बिग बॉस ओटीटी 2 के तीन हफ्ते दर्शकों के लिए बेशक बोरियत भरे रहे हों, लेकिन वाइल्ड कार्ड एंट्री के आते ही रियलिटी शो में दोबारा नई ताजगी आ गई है। यूट्यूबर एल्विश यादव ने घर में आते ही सभी को रोस्ट करना शुरू किया, तो वहीं घरवालों ने खुन्नस में उन्हें वीकेंड के वार में पर्सनल असिस्टेंट ही बना दिया।
हालांकि, इन सब मस्ती और तू-तू, मैं-मैं के बीच जो चीज दर्शकों को सबसे ज्यादा खली, वो थी सलमान खान की वीकेंड के वार पर गैर मौजूदगी।बीते हफ्ते सलमान खान की जगह कृष्णा अभिषेक ने इस शो की कमान संभाली थी।इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर लगातार ये खबरें आ रही थीं कि स्मोकिंग फोटो लीक होने के बाद सलमान खान शायद बिग बॉस ओटीटी 2 होस्ट नहीं करेंगे।
Bigg Boss OTT-2 : हाथ में सिगरेट पकड़े फोटो हुआ था इंटरनेट पर वायरल
Bigg Boss OTT-2 : दरअसल कुछ दिनों पूर्व ही बिग बॉस सेट से सलमान खान की हाथ में सिगरेट पकड़े हुए एक फोटो इंटरनेट पर वायरल हो गई थी। इसके बाद कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का जिक्र किया गया कि क्रिएटिव टीम की इस लापरवाही की वजह से ही सलमान खान उन पर काफी भड़क गए थे। ये भी कहा गया कि बिग बॉस ओटीटी 2 के साथ-साथ सलमान खान अब टीवी का सीजन भी होस्ट न करें।
Bigg Boss OTT-2 : हाल ही में द खबरी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ये जानकारी शेयर करते हुए फैंस को एक बड़ी राहत दी कि, सलमान खान ने ये शो नहीं छोड़ा। वह अब भी रियलिटी शो का हिस्सा हैं और जल्द ही वह शो में वापस नजर आएंगे”।आपको बता दें कि तीसरे वीकेंड के वार की सलमान खान की सेट से एक फोटो खूब वायरल हुई थी, जिसमें वह हाथ में सिगरेट लिए हुए हैं। रिपोर्ट्स की मानें, तो एडिटिंग टीम उनके उस पार्ट को एडिट करना भूल गई थी।
सलमान खान के फैंस भी मेकर्स से काफी नाराज हुए थे।मालूम हो कि पहले बिग बॉस ओटीटी 2, 45 दिनों में रैपअप होने वाला था, लेकिन चैनल की तरफ से मेकर्स को दो हफ्तों का एक्सटेंशन मिल गया। सलमान खान के इस शो को शुरू हुए 4 हफ्ते हो चुके हैं। अब भी घर में 10 कंटेस्टेंट बाकी हैं।
संबंधित खबरें