आप भी Zara Hatke करने की सोचते हैं शादी तो ये अनोखी कंपनी आपके सपने को करेगी पूरा, जानिए अंतरिक्ष में Marriage करने का पूरा बजट और बहुत कुछ…

इस अनोखी शादी के बारे में बताएंगे जिसके लिए आपने अब तक सिर्फ सपने में ही देखा होगा। तो आइए इस लेख में जानते हैं कि कैसे आप अपने सपने को करेंगे पूरा…

0
32
आप भी Zara Hatke करने की सोचते हैं शादी तो ये अनोखी कंपनी आपके सपने को करेगी पूरा, जानिए अंतरिक्ष में Marriage करने का पूरा बजट और बहुत कुछ...
zara hatke marriage

Zara Hatke Marriage:अपनी शादी को लेकर हर कोई सपने देखता है। हर कोई चाहता है कि उसकी अनोखी हो जिसे देख कर हर कोई वाह-वाह करे। अगर आप ऐसी ही सोच रखते हैं तो क्या आपके दिमाग में अंतरिक्ष में शादी करने का ख्याल आया? अगर नहीं आया है तो अब हम आपको इस अनोखी शादी के बारे में बताएंगे जिसके लिए आपने अब तक आपने सिर्फ सपने में ही देखा होगा। तो आइए इस लेख में जानते हैं कि कैसे आप अपने सपने को करेंगे पूरा…

दरअसल, एक अमेरिकन स्पेस पर्सपेक्टिव कंपनी ने स्पेस वेडिंग का अनोखा तरीका सोचा और इसपर काम कर रही है। स्पेस यानी अंतरिक्ष में शादी करवाने के लिए कंपनी कपल्स को कार्बन न्यूट्रल बलून में बैठाकर अंतरिक्ष में लेकर जाएगी। इस बीच कंपनी अंतरिक्ष से धरती के खूबसूरत नजारे देखने का भी पूरा इंतजाम रखेगी। बता दें कि कंपनी 2024 तक इस पहल की शुरुआत कर सकती है। वहीं, अंतरिक्ष में शादी करने से सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि धरती पर होने वाले शादी के फालतू झंझटों से पीछा छूट जाएगा।

zara hatke marriage
Zara Hatke Marriage

Zara Hatke Marriage: अनोखी शादी के लिए लंबी वेटिंग लिस्ट शुरू

जानकारी के अनुसार, लोग अंतरिक्ष में शादी करने के लिए इतने उत्सुक हैं कि कंपनी के लिए एक लंबी वेटिंग तैयार हो चुकी है। कंपनी के मुताबिक, इस प्रोग्राम के करीब एक हजार टिकट पहले ही बिक चुके हैं।

बता दें कि यह एक स्पेसशिप नेप्च्यून फ्लाइट यात्रा होगी जिसमें 6 घंटे का समय लगेगा। जिसमें मेहमानों पृथ्वी से करीब एक लाख फीट ऊपर लेकर जाता जायेगा। इस खास शादी को एक्सपीरियंस करने ने लिए कपल्स 2024 के आखिर तक स्पेस पर्सपेक्टिव की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

zara hatke marriage
space

Zara Hatke Marriage: अंतरिक्ष में शादी करने का इतना है बजट

अब बात बजट की करें तो इसपर कंपनी ने नेपच्यून में एक सीट के लिए यात्री को $125,000, यानी करीब 10,283,250 रुपये देने होंगे। स्पेस क्राफ्ट में मेहमानों के लिए रिफ्रेशमेंट, वाई-फाई, टॉयलेट और फ्लोटिंग लाउंज की भी सुविधा रहेगी।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here