अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान भले ही खुद के बदलने का दावा कर रहा है, लेकिन लगातार उसकी क्रूरता के मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने पहली बार तालिबान को लेकर बड़ा बयान दिया है और उसे चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि तालिबान बदला नहीं है। ये वही बीस साल पुराना तालिबान है। इसके साथ ही जनरल बिपिन रावत ने तालिबान को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि तालिबान के कब्जे वाले अफगानिस्तान से अगर किसी भी तरह का संभावित आतंकवादी खतरा भारत की तरफ आता है, तो हिंदुस्तान की सेना उस खतरे पर दुश्मन को करारा जवाब देगी।