Asad Ahmed: अतीक अहमद के बेटे असद और उसके साथी गुलाम का गुरुवार को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर कर दिया था। झांसी के पारीछा डैम के पास असद और गुलाम पुलिस मुठभेड़ में मारे गए। बता दें कि दोनों उमेश पाल मर्डर केस में अपराधी थे और उनपर 5 लाख रुपए का इनाम भी घोषित था। गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद के पार्थिव शरीर को दफनाने के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच कब्रिस्तान लाया गया है। जानकारी के अनुसार अंतिम संस्कार के लिए प्रयागराज लाए जाने से पहले अतीक अहमद के घर के पास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है।
Asad Ahmed: असद के नाना ने किया अंतिम संस्कार
Asad Ahmed: प्रयागराज में एसपी क्राइम सतीश चंद्र ने बताया कि आज असद को दफनाया गया है। हम उनके घर पर तैनात हैं। मोहल्ले और कब्रिस्तान में फोर्स लगाई गई है। हम शांतिपूर्वक सभी विधि को कराएंगे। परिवार के जो भी लोग आएंगे उन्हें अनुमति दी जाएगी। प्रयागराज ACP आकाश कुलहरि ने बताया कि असद परिवार के 20-25 लोग यहां हैं। गुलाम के शव को अंतिम संस्कार के लिए दूसरी जगह ले जाया गया है। असद के नाना यहां हैं और वह असद को दफनाने की प्रक्रिया को अंजाम दे रहे हैं।
वहीं असद के नाना हामिद अली ने बताया कि हमने नहलाने, कफन का इंतज़ाम कर लिया है। हम उसको नहलाने के बाद उसको कब्रिस्तान ले जाएंगे जहां उसे सुपुर्द-ए-ख़ाक करेंगे। उनकी मां यहां नहीं है तो वह मजबूरी है। उनके दिल से पूछना चाहिए (क्या यह सही है)। हमने असद को बहुत प्यार से पाला था। अतीक के बेटे असद का आ ज प्रयागराज में अंतिम संस्कार किया गया। इस अंतिम संस्कार में अतीक शामिल नहीं हो पाया।
संबंधित खबेर…
Japan के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा पर जानलेवा हमला, एक व्यक्ति गिरफ्तार
CM अरविंद केजरीवाल को CBI ने भेजा समन, आबकारी मामले में इस दिन होगी पूछताछ