Crypto Market Update:क्रिप्टो मार्केट में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। दुनिया की सबसे महंगी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin में पिछले सात दिनों में 6.74 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। यह फिलहाल ग्रीन जोन में है। पिछले 24 घंटे में इसकी कीमत में 6.02 फीसदी का उछाल आया है। अभी यह 30,043.05 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 581,316,364,071 डॉलर है। Ethereum भी अभी ग्रीन जोन में है।
Crypto Market Update: Ethereum,Tether और BNB का हाल
Ethereum में पिछले सात दिनों में 5 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी देखी जा रही है। पिछले 24 घंटे में इसकी कीमत में 3.26 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। अभी यह 1,918.38 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 231,088,491,130 डॉलर है।
अब बात करते हैं Tether की। इसमें पिछले सात दिनों में 0.08 तो पिछले 24 घंटे में 0.01 फीसदी का उछाल आया है। यह अभी 1 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 80,412,458,773 डॉलर है। BNB में पिछले सात दिनों में 6.20 फीसदी की बढ़ोतरी देखी जा रही है। वहीं, पिछले 24 घंटे में इसकी कीमत में 5.41 फीसदी का उछाल आया है। यह फिलहाल 330.02 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप अभी 52,102,773,734 डॉलर है। Tether और BNB भी फिलहाल ग्रीन जोन में हैं।
XRP, Cardano और Dogecoin की स्थिति
XRP में पिछले सात दिनों में 5.18 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में इसकी कीमत में 3.50 फीसदी का उछाल आया है। अभी यह 0.5225 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 27,002,052,161 डॉलर है। यह अभी ग्रीन जोन में है।
Cardano में पिछले सात दिनों में 4 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी देखी जा रही है। वहीं, पिछले 24 घंटे में इसमें 5.47 फीसदी का उछाल आया है। अभी यह 0.4096 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप अभी 14,242,489,915 डॉलर है।
अब बात करते हैं Dogecoin की। इसकी कीमत में पिछले 24 घंटे में 2.54 फीसदी का उछाल तो पिछले सात दिनों में 15 फीसदी की कमी आई है। यह अभी 0.08516 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 11,829,035,835 डॉलर है। XRP और Cardano जहां अभी ग्रीन जोन में हैं वहीं Dogecoin फिलहाल रेड जोन में है।
यह भी पढ़ेंः
सलमान खान के बाद CM एकनाथ शिंदे को मिली उड़ाने की धमकी, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप!
AAP को राष्ट्रीय पार्टी की मान्यता मिलने पर बोले CM केजरीवाल-राष्ट्र विरोधी ताकतें…