West Bengal Violence: बीते दिनों पश्चिम बंगाल के शिबपुर रिषड़ा में हिंसा हुई थी। इस दौरान पत्थरबाजी और आगजनी की घटना हुई थी। इस घटना के बाद बंगाल की ममता सरकार सवालों के घेरे में थी। वहीं, अब सीएम ममता बनर्जी ने इस हिंसा को लेकर भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने हिंसा के लिए बीजेपी को ही जिम्मेदार ठहराया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि उन्होंने(बीजेपी) हमला करने के लिए जानबूझकर नमाज के समय का इंतजार किया था। सीएम ने यह आरोप सोमवार को एएलएस एम्बुलेंस सेवाओं का शुभारंभ के दौरान अपने भाषण में लगाया।
West Bengal Violence: भाजपा ने अपनी मर्जी से बदला समय
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में हावड़ा के बाद हुगली में भी हिंसा हुई थी। भाजपा की शोभायात्रा के दौरान दो पक्षों में झड़क के बाद पत्थरबाजी और आगजनी की घटना हुई थी। इसी मामले को लेकर सीएम ममता ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया है। सोमवार को हावड़ा में एक कार्यक्रम के दौरान ममता बनर्जी ने कहा, “भाजपा अपनी मर्जी से बिना किसी अनुमति के समय बदल दिया। हाई कोर्ट ने कहा था कि आप 6 तारीख तक कुछ नहीं कह सकते इसलिए मैंने कुछ नहीं कहा।”
ममता ने आगे कहा, “पुलिस ने भी इन्हें अनुमति नहीं दी थी। मीटिंग दोपहर में होने वाली थी लेकिन उन्होंने लोगों पर हमला करने के लिए जानबूझकर नमाज के समय का इंतजार किया।”
ममता बनर्जी ने कहा कि अब जब स्थिति नियंत्रण में आ गई है तो भाजपा हिंसा को और भड़काने के लिए एक फैक्ट-फाइंडिंग टीम भेज रही है। सीएम ने कहा, “जब सामान्य स्थिति बहाल हो गई है तो फैक्ट-फाइंडिंग टीम की क्या जरूरत है?”
आपको बता दें कि इससे पहले रामनवमी पर हुई हिंसा को लेकर भी ममता बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था, “बीजेपी ने गुंडों को भेजकर ये हिंसा करवाई थी। हिंसा बंगाल की संस्कृति नहीं है। बीजेपी बाहर से भाड़े के गुंडे लाई थी। यह साम्प्रदायिक हिंसा नहीं, अपराधिक हिंसा है।”
यह भी पढ़ेंः
विवेक अग्निहोत्री ने दिल्ली HC से मांगी माफी, जानें क्या है पूरा मामला?
पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान ने की भारत की तारीफ, रूस का जिक्र करते हुए कह दी यह बात…