Amritpal Singh:वारिस पंजाब दे प्रमुख और भारत विरोधी बातें करने वाला अमृतपाल सिंह का एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।पुलिस के अनुसार वीडियो बीते शनिवार की रात लगभग 11.30 बजे का है।पंजाब पुलिस ने कार्रवाई कड़ी करते हुए अमृतपाल के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।इससे पूर्व उसके चाचा समेत पांच लोगों पर रासुका लग चुका है।
Amritpal Singh: 18 मार्च से फरार है अमृतपाल
Amritpal Singh: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल पिछले 18 मार्च से फरार है।पुलिस के अनुसार जब पुलिस उसका पीछा कर रही थी, तो वह मौका पाकर अपनी मर्सिडीज कार छोड़ ब्रेजा में सवार हो गया था।इसके बाद गांव नंगल अंबिया स्थित गुरुद्वारा साहिब पहुंचकर कपड़े और हुलिये को बदला। इसके बाद अपने 3 साथियों के साथ बाइक पर फरार हो गया है।
पुलिस के आईजी हेडक्वार्टर सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि ब्रेजा से उसे गुरुद्वारा साहिब पहुंचाने वाले चारों साथियों को दबोच लिया है।गिरफ्तार आरोपी मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना, गुरप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी और गुरभेज सिंह उर्फ तेजा शामिल हैं। ब्रेजा से कुछ तलवारें, राइफल व एक वॉकी टॉकी भी बरामद हुआ है।
संबंधित खबरें