Satish Kaushik: दिग्गज एक्टर, डायरेक्टर सतीश कौशिक की मौत मामले में नया मोड़ सामने आया है। मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की क्राइम टीम को फार्महाउस से कुछ दवाइयां मिली हैं। वहीं, पुलिस को सतीश की मौत मामले में विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। मालूम हो कि सतीश कौशिक का 9 मार्च यानी होली के एक दिन बाद निधन हो गया था। शुरुआती जांच में उनकी मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया गया।
वहीं, दिल्ली के जिस फार्महाउस में सतीश ने अपने दोस्तों और करीबियों के साथ होली की पार्टी की थी, वहां से पुलिस ने कुछ दवाएं बरामद की है। इसके बाद से अब पुलिस सतीश की मौत के मामले में विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
Satish Kaushik: मेहमानों की सूची खंगाल रही है पुलिस- सूत्र
आपको बता दें कि सतीश कौशिक ने होली के एक दिन पहले दिल्ली के बिजवासन स्थिति एक फार्महाउस में अपने दोस्तों और करीबियों के साथ होली सेलिब्रेट की थी। उसके बाद उन्हें स्वास्थ्य संबंधित कुछ परेशानियां हुई जिसके बाद उनके मैनेजर और अन्य लोग उन्हें अस्पताल लेकर गए। अस्पताल जाने के क्रम में सतीश की मौत हो गई थी। वहीं, इस मौत मामले की जांच दिल्ली पुलिस कर रही है। न्यूज एजेंसी एएनआई की सूत्रों की मानें तो दिल्ली पुलिस का कहना है कि वे एक्टर सतीश कौशिक की मौत के सही कारण जानने के लिए विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
जिला पुलिस की अपराध टीम ने दक्षिण पश्चिमी दिल्ली में उस फार्महाउस का दौरा दिया जहां पार्टी आयोजित की गई थी। सूत्रों के अनुसार, एक उद्योगपति के फार्महाउस पर होली पार्टी का आयोजन किया गया था। पुलिस मेहमानों की सूची खंगाल रही है। पार्टी में एक उद्योगपति शामिल था जो एक मामले में वांछित है।
सतीश कौशिक की कुछ शानदार फिल्में
एक्टर सतीश कौशिक ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत ‘जाने भी दो यारों’ से की थी। वे दिल्ली स्थिति एनएसडी यानी राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से पढ़े हुए थे। इसके अलावा उन्होंने पुणे स्थिति एफटीआईआई से भी अपनी एक्टिंग की पढ़ाई की थी। सतीश एक शानदार कॉमेडियन भी थे। उन्होंने 100 से अधिक फिल्मों में काम किया। सतीश की फिल्मों में जमाई राजा, साजन चले ससुराल, क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता, मिस्टर इंडिया, दीवाना मस्ताना, राम लखन, परदेसी बाबू, कागज, थार, स्कैम 1992 और उड़ता पंजाब शामिल हैं।
यह भी पढ़ेंः
17 मार्च तक ED को मनीष सिसोदिया की रिमांड, यहां पढ़ें सुनवाई के दौरान क्या कुछ हुआ…