Meghalaya CM Oath Ceremony: हाल में हुए चुनावों के नतीजों में मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी और गठबंधन को सरकार बनाने का मौका मिला।नेशनल पीपुल्स पार्टी के प्रमुख कोनराड संगमा ने मंगलवार को लगातार दूसरी बार मेघालय के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी और भाजपा की गठबंधन वाली सरकार का शपथग्रहण जारी है।शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के अलावा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद हैं।
घालय में मेघालय डेमोक्रेटिक अलायंस यानी एमडीए-2 की सरकार का गठन हुआ है। जिसमें भाजपा, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी, हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के अलावा पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट भी शामिल है।शिलॉन्ग स्थित राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पाइनरसला से विधायक प्रेस्टोन टिनसोंग और एस धर ने मेघायल के डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ली।
Meghalaya CM Oath Ceremony: इन्हें मिला मंत्री पद
Meghalaya CM Oath Ceremony:अलेक्जेंडर लालू हेक, डॉ. एम अंपारीन लिंगदोह, पॉल लिंगदोह और कॉमिंगोन यंबोन ने न्यू एनपीपी के नेतृत्व वाली मेघालय सरकार में मंत्री पद की शपथ ली।मेघालय में मेघालय डेमोक्रेटिक अलायंस यानी एमडीए-2 की सरकार का गठन हुआ है। जिसमें भाजपा, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी, हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के अलावा पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट भी शामिल है।
Meghalaya CM Oath Ceremony: 27 फरवरी को हुए थे चुनाव
Meghalaya CM Oath Ceremony: मेघालय में भाजपा के दो विधायकों सहित 45 विधायकों के समर्थन वाले एनपीपी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार बनाने का दावा पेश किया है।एनपीपी के प्रमुख कॉनराड के संगमा की पार्टी ने 27 फरवरी को हुए चुनावों में 26 सीटें जीती थीं। भाजपा और उसके सहयोगियों ने त्रिपुरा और नागालैंड में सत्ता बरकरार रखी है, जबकि मेघालय में, नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी।
संबंधित खबरें
CBI Raid: राबड़ी देवी से घंटों पूछताछ के बाद अब सीबीआई लालू यादव से करेगी पूछताछ