Maharashtra Onion Farmer: भारत को कृषि प्रधान देश कहा जाता है। लेकिन आय दिन यहां किसानों को कुछ न कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके बाद किसान अपनी परेशानी को दूर करने के लिए अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल करते हैं। एक ऐसा ही मामला महाराष्ट्र से आया है। यहां प्याज किसानों ने अपनी उपज की सही कीमत न मिलने पर लासलगांव मंडी में उन्होंने काम बंद कर दिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई की मानें तो महाराष्ट्र के नासिक में स्थिति लासलगांव मंडी, एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी है, जिसमें काम बंद हो जाने के कारण किसानों के साथ अन्य लोगों को भी परेशानी हो रही है। वहीं, इसको लेकर प्याज किसानों ने सरकार से भी अपनी बात कही है।

Maharashtra Onion Farmer: सरकार से लगाई मदद की गुहार
अपनी उपज की सही कीमत नहीं मिलने पर प्याज किसानों ने लासलगांव मंडी में काम बंद कर विरोध जताया है। उन्होंने ‘महाराष्ट्र राज्य कांदा उत्पादक शेतकरी संघटन’ के बैनर तले विरोध मार्च भी निकाला। इस दौरान सैकड़ों किसान इस मार्च में शामिल हिए। इस विरोध प्रदर्शन में शामिल एक किसान ने कहा “हमें अपनी उपज का सही भाव नहीं मिल रहा, इसके विरोध में हमने मंडी में बोली बंद कर दी है।” किसान ने आगे कहा “सरकार हमारी मदद करे।” कई किसानों ने सरकार से अपनी उपज की सही कीमत की मांग करते हुए मदद करने की गुहार लगाई है।
512 किलो प्याज बेचने पर मिला था मात्र 2 रुपये का चेक
अभी हाल ही में महाराष्ट्र के एक किसान को 512 किलो प्याज बचने पर मात्र उसे 2 रुपये का चेक दिया गया था,जिसे उसका मुनाफा बताया गया। दरअसल, प्रदेश के सोलापुर जिले के एक किसान राजेंद्र तुकाराम चव्हाण ने मंडी में 512 किलो प्यार बेची। इन प्याजों की कीमत मात्र 1 रुपये प्रति किलो लगाई गई थी। इसके तहत वाहन खर्च, लोडिंग और तुलाई का खर्च काटकर किसान को मात्र 2 रुपये का मुनाफा हुआ। वह भी ये 2 रुपये की राशि किसान को चेक के रूप में दी गई, जिसका भुगतान किसान को 15 दिन बाद करने की बात कही गई।
यह भी पढ़ेंः
“1000 लोगों नहीं मान सकते पूरा पंजाब”, अमृतपाल और अजनाला प्रदर्शन पर बोले CM मान
अतीक अहमद की पत्नी ने CM योगी को लिखा पत्र, बोलीं- दो अफसरो ने मेरे पति की हत्या की ली सुपारी