UP News: मुरादाबाद से एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि मुरादाबाद के मशहूर चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) श्वेताब तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद हमलावर फरार हो गये। श्वेताब तिवारी फाइनेंस के क्षेत्र में शहर का बड़ा नाम थे। घटना मझोला थाना इलाके की है।
श्वेताभ के एक गोली जबड़े में और दूसरी सिर के पिछले हिस्से में लगी है। घटना बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने रात करीब नौ बजे हुई। वहां मौजूद एक महिला ने बताया कि जब वह रास्ते से गुजर रही थी तब दो बार गोली चलने की आवाज सुनाई दी जिसके बाद वहां लोगों की भीड़ जुटने लगी। श्वेताभ के परिवार में पत्नी व दो बच्चे हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें: