कोरोना वायरस का बम अब बॉलीवुड पर भी फूट पड़ा है, अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिसके बाद दोनों को मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। आपको बता दें 11 जुलाई यानी कि शनिवार की देर रात को अमिताभ बच्चन ने खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी ट्विटर के जरिए दी थी। अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर कहा था कि मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं, इसके बाद अस्पताल में भर्ती हो गया हूं, अस्पताल ने इसकी सूचना अधिकारियों को दे दी है. मेरे परिवार के लोगों और स्टाफ ने भी कोरोना टेस्ट करवाया है, जिसके नतीजों का इंतजार है। राहत की बात ये है कि सभी की रिपोर्ट नेगिटिव आई है, वहीं अमिताभ और अभिषेक बच्चन को लोकर नानावटी अस्पताल ने एक बयान जारी कर कहा है कि उन्हें कोरोना वायरस के हल्के लक्षण हैं और उन्हें हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
#कोरोना_पॉज़िटिव होने के बाद अभिनेता #अमिताभ_बच्चन की हालत अभी स्थिर बनी हुई है।
मुंबई के #नानावटी_अस्पताल ने कहा है कि उन्हें कोरोना वायरस के हल्के लक्षण हैं और उन्हें हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।
अमिताभ के पुत्र अभिषेक में भी #कोरोना के हल्के लक्षण पाए गए हैं। pic.twitter.com/viWiinIX3Z
— APN न्यूज़ हिंदी (@apnlivehindi) July 12, 2020
आपको बता दें अभिनेता अनुपम खेर की मां और भाई समेत परिवार के 4 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. अनुपम खेर ने रविवार सुबह खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। अनुपम ने वीडियो में बताया कि कुछ दिनों से उनकी मां दुलारी की तबीयत खराब थी. उन्हें भूख नहीं लग रही थी और वे सोती रहती थीं। डॉक्टर की सलाह पर उन्होंने अपनी मां का ब्लड टेस्ट करवाया, जिसमें सब ठीक निकला। बाद में सीटी स्कैन करवाया, जिसमें टेस्टिंग के दौरान उनमें कोरोना के लक्ष्ण मिले। उनमें माइल्ड कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. कोरोना टेस्ट में अनुपम खेर की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, अनुपम खेर ने बताया कि उनकी मां को कोकिलाबेन अस्पताल में एडमिट किया गया है. इस बारे में बीएमसी को भी सूचना दे दी गई है और अब उनके घर को सैनिटाइज किया जाएगा.
#AmitabhBachchan और उनके बेटे #AbhishekBacchan के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अभिनेता #AnupamKher की मां और भाई समेत परिवार के 4 लोग भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. अनुपम खेर ने रविवार सुबह ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. #CoronaUpdatesInIndia pic.twitter.com/ayd3ijXE5f
— APN न्यूज़ हिंदी (@apnlivehindi) July 12, 2020
एक्टर अभिषेक बच्चन ने भी खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी ट्वीट करके दी, अभिषेक बच्चन ने अपने ट्वीट में लिखा कि मुझे और मेरे पिता को आज कोरोना पॉजिटिव पाया गया। हमें कोरोना के बहुत ही हल्के लक्षण थे, और हमें अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है।
वहीं कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र की बात करे तो यहां किसा तरह की राहत नहीं मिल रही है। शनिवार के आंकड़ो के मुताबिक अब तक का रेकॉर्ड टूट गया और एक दिन में कोरोना के 8139 नए मामले दर्ज किए गए हैं। 24 घंटे में कुल 223 लोगों की मौत भी हो गई। अब महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 2,46,600 हो गई है। अभी तक पूरे महाराष्ट्र में कोरोना के कुल 10,116 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।