टीचर का टॉर्चर, 5वीं क्लास की बच्ची को बेरहमी से पीटा फिर पहली मंजिल से फेंका

घटना की सूचना मिलते ही देशबंधु थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी टीचर को हिरासत में ले लिया है।

0
173
Delhi News: टीचर की काली करतूत, 5वीं क्लास की बच्ची को बेरहमी से पीटा फिर पहली मंजिल से फेंका
Delhi News: टीचर की काली करतूत, 5वीं क्लास की बच्ची को बेरहमी से पीटा फिर पहली मंजिल से फेंका

Delhi News: दिल्ली नगर निगम स्कूल से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। जहां एक महिला टीचर ने इंसानियत की सारी हदें पार कर दी है। प्राइमरी स्कूल की इस टीचर पर आरोप है कि उसने पांचवीं क्लास में पढ़ने वाली बच्ची के साथ मारपीट की और उसे पहली मंजिल से नीचे फेंक दिया। इस हादसे में बच्ची बुरी तरह से जख्मी हो गई है। आनन-फानन में बच्ची को अस्पताल ले जाया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।

Delhi News: आरोपी टीचर गिरफ्तार

टीचर की काली करतूत, 5वीं क्लास की बच्ची को बेरहमी से पीटा फिर पहली मंजिल से फेंका
प्रतीकात्मक तस्वीर

गौरतलब है कि घटना करोल बाग के फिल्मिस्तान इलाके के मॉडल बस्ती स्थित प्राइमरी स्कूल नगर निगम बालिका विद्यालय की है। जहां टीचर ने एक बच्ची को इतना मारा कि वह अस्पताल पहुंच गई। घटना की सूचना मिलते ही देशबंधु थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी टीचर को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी टीचर से पूछताछ करने में जुटी हुई है कि आखिर उसने ऐसा क्यों किया। 5वीं क्लास की बच्ची को पहली मंजिल से फेंकने वाली आरोपी टीचर का नाम गीता है।

Delhi News: हिंदू राव अस्पताल में भर्ती बच्ची

बताया जा रहा है कि गंभीर रूप से घायल बच्ची को हिंदू राव अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बच्ची के सिर पर काफी चोट आई है। डॉक्टरों के मुताबिक, बच्ची अब खतरे से बाहर है।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here