[fvplayer src=”http://apnnews.in/wp-content/uploads/2018/10/फारुख-अब्दुल्ला-.mp4″ splash=”http://apnnews.in/wp-content/uploads/2018/10/SONG.png” width=”800″ height=”600″]
फारुख अब्दुल्ला भारतीय राजनीति के अनोखे महारथी है। उन्हें भारतीय संस्कृति और गीत संगीत बहुत भाता है और इसे वो छिपाते भी नहीं हैं। शायद इसी वजह से वो आए दिन कट्टरपंथियों के निशाने भी रहते हैं। आजकल सोशल मीडिया पर एक मौके पर गीत गुनगुनाने का उनका एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है।