बोली “आधी आबादी” सोच बदलना है जरूरी, योगी सरकार ने किया बेहतरीन काम

0
443

सच है कि आधी आबादी की पूरी आजादी को लेकर दुनिया भर में काफी कुछ लिखा, कहा, समझा और समझाया जा रहा है परन्तु कथनी और करनी में तब भी कोई खास अन्तर क्यूं नहीं दिखता है? बेशक महिलाओं ने काफी तरक्की की है, हर क्षेत्र में वो आगे बढ़ गई हैं। अंतरिक्ष से लेकर पहाड़ और खेलों से लेकर प्रशासन व राजनीति में दबदबा भी बढ़ा है।

पर इस समय के लिए क्या यह काफी है? उससे भी बड़ा सवाल यह कि अपने दमखम पर तमाम क्षेत्रों में आगे बढ़ी महिलाओं को छोड़ दें तो आबादी के लिहाज से उसी अनुपात में यह आम या पुरुषों के बराबर क्यूं नहीं है? इसका जवाब आधी आबादी खुद APN को बता रही है।

आधी आबादी मतलब महिलाएं..वो महिलाएं जो आज भी खुद को साबित करने के लिए लड़ रही हैं। आधी आबादी अपने दिल की पूरी बात एपीएन को बता रही है। महिलाओँ ने योगी सरकार से लेकर जनसंख्या नियंत्रण कानून पर खुलकर अपनी बात रखी।

यह भी पढ़ें:

जनसंख्या नियंत्रण कानून पर मचा बवाल, बिहार -एमपी में लागू करने की उठी मांग, नीतीश कुमार ने कहा- शिक्षा है उपाय

जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका पर याचिकाकर्ता ने जे.पी. नड्डा को लिखा पत्र, प्रभावी कानून बनाने की अपील

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here