Weather Update: Delhi-NCR में ठंड के बीच प्रदूषण की Entry, AQI का स्‍तर बेहद खराब

Weather Update: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, दिल्ली के कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब बना हुआ है। दिल्ली के अधिकतर इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी AQI 300 के पार दर्ज किया गया।

0
82
AQI: top news today
AQI:

Weather Update: दिल्‍ली में ठंड की शुरुआत के साथ ही पारा भी गिरना शुरू हो गया है। लेकिन दूसरी तरफ राजधानी की हवा में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर बेहद खराब स्थिति में पहुंच चुका है। बीते रविवार को भी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा की गुणवत्ता यानी एयर क्वालिटी इंडेक्‍स बेहद खराब श्रेणी में जा पहुंचा है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, दिल्ली के कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब बना हुआ है। दिल्ली के अधिकतर इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी AQI 300 के पार दर्ज किया गया।मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को न्‍यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

Weather update: top hindi news
Weather update

Weather Update: बिहार में पारा गिरना शुरू

बिहार की राजधानी पटना सहित अन्‍य जिलों के पारा गिरना शुरू हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार भागलपुर में 14.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।शेखपुरा में 12.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। कटिहार में 14.6, पूर्णिया में 14.0, अररिया में 14.0 और बांका में 10.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। वहीं दूसरी ओर शेखपुरा में 12.7 के अलावा नवादा में 10.4 डिग्री सेल्सियस और रोहतास में 1.5 डिग्री सेल्सियस और मुजफ्फरपुर में 15.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। तापमान के हिसाब से उतार-चढ़ाव जारी है, जिससे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।

Weather Update: शेखावटी प्रदेशभर में सबसे सर्द जगह

पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हुई बारिश के बाद अब राजस्थान में सर्दी का सीधा असर दिखना शुरू हो गया है। राजस्थान में अब कई स्थानों पर न्यनूतम तापमान 15 डिग्री से नीचे चला गया है। बीती रात भी प्रदेश के 15 जिलों में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री से नीचे रहा। शेखावटी प्रदेशभर में सबसे सर्द बना हुआ है। सीकर के फतेहपुर में बीती रात तापमान 9.5 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता अभी बनी रहेगी, जिससे आने वाले दिनों में भी बारिश के आसार है। वहीं इसी के साथ इसी सप्ताह से सर्दी का पारा भी लगातार बढ़ता जाएगा।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here