Avatar 2 Trailer: जेम्स कैमरून की फिल्म ‘अवतार’ के दूसरे पार्ट ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ये फिल्म पूरे 13 साल बाद रिलीज होने जा रही है। ‘अवतार’ की सीक्वल फिल्म 16 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा में भी दिखाई जाएगी। बता दें कि फिल्म अवतार 2 का पहला ट्रेलर मई में रिलीज किया गया था, जिसे काफी पसंद किया गया था।
Avatar 2 Trailer: 16 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म
“Avatar 2” का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पूरे ट्रेलर में पानी के अंदर और बाहर का सीन बेहद खूबसूरती से पेश किया गया है। ट्रेलर में पेंडोरा की खूबसूरत दुनिया को दिखाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक “अवतार: द वे ऑफ वॉटर” फिल्म सुली परिवार (जेक, नेयतिरी और उनके बच्चों) की कहानी होगी जिसमें वह एक दूसरे को सुरक्षित और जीवित रखने के लिए लड़ाइयां लड़ेंगे। इस फिल्म में उन्हें कई त्रासदियों का सामना करते हुए देखा जाएगा और इन सबके बावजूद वो एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ेंगे।
यहां देखें ट्रेलर-
अवतार को रिलीज हुए एक दशक से अधिक समय बीत चुका है, निर्देशक जेम्स कैमरून ने इसके दूसरे पार्ट को बनाने के लिए काफी मेहनत की है। पहली फिल्म अवतार साल 2009 में रिलीज हुई थी और यह फिल्म अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार है। जेम्स कैमरून द्वारा निर्देशित और कैमरून और जॉन लैंडौ द्वारा निर्मित फिल्म अवतार: द वे ऑफ वॉटर में अभिनेता सैम वर्थिंगटन, जोई सल्डाना, सिगौरनी व्हिवर, स्टीफन लैंग और केट विंसलेट मुख्य भूमिका में हैं।
यह भी पढ़ें: