![Gujarat Elections 2022: गुजरात में चुनावी बिगुल बजने से पहले BJP ने सभी सीटों के लिए तय किए तीन-तीन नाम, जल्द किया जाएगा शॉर्टलिस्ट Gujarat Elections 2022: गुजरात में चुनावी बिगुल बजने से पहले BJP ने सभी सीटों के लिए तय किए तीन-तीन नाम, जल्द किया जाएगा शॉर्टलिस्ट](https://apnnews.in/wp-content/uploads/2022/11/bjp-696x418.jpeg)
Gujarat Elections 2022: आज चुनाव आयोग की ओर से गुजरात विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी गई है। आपको बता दें, गुजरात में विधानसभा चुनाव का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा। तारीखों की घोषणा होने से पहले ही गांधीनगर के कमलम कार्यालय में बीजेपी की राज्य कोर कमेटी की अहम बैठक की गई। इस बैठक में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, प्रदेश अध्यक्ष सीआर पटेल, पुरषोत्तम रुपाला समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि यह केर कमेटी की बैठक अगले तीन दिनों तक चलने वाली है जिसमें 42 विधानसभा सीटों पर मंथन किया जाना है।
Gujarat Elections 2022: सभी सीटों के लिए आए तीन-तीन नाम
गुजरात में विधनसभा की कुल 182 सीटें हैं। इन्हीं सीटों पर टिकट वितरण के निर्धारण के लिए कोर कमेटी की बैठक बुलाई गई है। सूत्रों के मुताबिक, सभी सीटों के लिए तीन-तीन नामों की चर्चा की गई है। इन सभी नामों में कुछ नाम शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे और इसके बाद केन्द्रीय चुनाव समिति को सौंपा जाएगा। इस राज्य में सभी दल अपना जिताऊ उम्मीदवार उतारने वाले हैं इसलिए बीजेपी की पूरी कोशिश है कि वो भी सभी मुद्दों को मद्देनजर रखते हुए नामों को शॉर्टलिस्ट करें।
गुजरात में बीजेपी ने पिछले 27 सालों से सत्ता पर अपना दमखम बनाया हुआ है। ऐसे में पार्टी चाहती है कि समय रहते ही उम्मीदवारों के नामों तय कर लिया जाए जिससे चुनाव में प्रचार करने के लिए सभी उम्मीदवारों को पर्याप्त समय मिल जाए। दरअसल, पार्टी ने सभी सीटों के लिए भावी उम्मीदवारों के नाम मांगे थे जिसके लिए अब तक 4 हजार आवेदन आ चुके हैं। पार्टी को अच्छी तरह विचार-विमर्श कर के इन नामों में से 182 नाम तय करने होंगे। बीजेपी की कोशिश रहेगी कि वो नए चेहरे को चुनाव में उतारें।
संबंधित खबरें:
हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए BJP की पहली लिस्ट जारी, CM जयराम ठाकुर इस सीट लड़ेंगे चुनाव