Hemant Soren: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। सीएम हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय ने समन जारी किया है। ये समन अवैध खनन मामले को लेकर जारी किया गया है। गौरतलब है कि इस मामले में 3 नवंबर को रांची स्थित ईडी कार्यालय में सीएम से पूछताछ की जाएगी।
गौरतलब है कि झारखंड में खनन घोटाले में ईडी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है। ईडी ने पंकज मिश्रा के साथ-साथ बच्चू यादव और प्रेम प्रकाश को भी आरोपी बनाया गया है। दोनों को 4 और 5 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। दोनों न्यायिक हिरासत में हैं। प्रेम प्रकाश के ठिकानों पर ईडी ने 24 अगस्त को छापेमारी की थी। इस दौरान ईडी को झारखंड पुलिस की 2 AK-47 राइफल भी मिली थी।
Hemant Soren: सोरेन के करीबी पंकज मिश्रा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्य आरोपी

बता दें कि इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय का शिकंजा हेमंत सोरेन पर कस चुका है। झारखंड सीएम के आवास पर पहले ही ईडी ने छापेमारी कर उनके बैंक पासबुक और चेकबुक को अपने कब्जे में ले लिया था। वहीं, सीएम के सहयोगी और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता पंकज मिश्रा के आवास के आवास पर भी छापेमारी की गई थी।
वहीं, पंकज मिश्रा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्य आरोपी हैं। मिश्रा को 19 जुलाई को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया था। वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।
बताते चले कि हेमंत सोरेन खुद को खनन पट्टा देने के लिए पद के इस्तेमाल के मामले में जांच का सामना कर रहे हैं। भारत के चुनाव आयोग ने अगस्त में राज्यपाल रमेश बैस को उन्हें अयोग्य घोषित करने के लिए एक याचिका पर अपनी राय भेजी थी। हालांकि, इस पर अभी फैसला आना बाकी है।
यह भी पढ़ें:
- Jharkhand Political Crisis: सीएम हेमंत सोरेन दे सकते हैं इस्तीफा! राज्यपाल से मिलने का मांगा समय
- सीएम हेमंत सोरेन के करीबी Prem Prakash गिरफ्तार, ED को छापेमारी के दौरान मिलीं थी दो AK-47