Weather Update: राजधानी दिल्ली में मंगलवार की सुबह का आगाज प्रदूषण के बीच निकली धूप के साथ हुआ।वहीं दिल्ली और इससे सटे एनसीआर में एक्यूआई बेहद खराब स्तर में दर्ज किया गया। सीपीसीबी की ओर से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर एक्यूआई 400 के लेवल को क्रॉस कर चुका है।ऐसे में दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए ग्रेप का तीसरा चरण लागू कर दिया गया है। इसके साथ ही कई पाबंदियां भी लगा दीं गईं हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार आने वाले तीन दिनों में स्थिति और भी बिगड़ने की संभावना बनी है। हवा और दूषित हो सकती है।
Weather Update: नहीं थम रहा पराली का धुंआ
दिल्ली की हवा में पराली की स्थिति बेहद भयावह होती जा रही है। जानकारी के अनुसार हवा में पराली का प्रदूषण की हिस्सेदारी 26 फीसदी तक रही। यह हिस्सेदारी शनिवार को 21 फीसदी थी। पंजाब और हरियाणा की खेतों में पराली जलाने की घटनाओं में आ रही तेजी का असर सीधे तौर पर एक्यूआई पर पड़ रहा है। यही वजह है कि सुबह के समय लगातार स्मॉग बन रहा है।
Weather Update: ओपीडी में सांस के मरीज बढ़े
दिल्ली में लगातार बढ़ते प्रदूषण से दमे के मरीज परेशान हैं। इसके चलते लगातार अस्पतालों की ओपीडी में सांस के रोगियों की संख्या बढ़ रही है। इमरजेंसी में सांस और अस्थमा के मरीजों का आना जारी है। इनमें प्रदूषण बढ़ने पर सांस लेने में तकलीफ, अस्थमा अटैक जैसे लक्षण बढ़े हैं।
Weather Update: 13 हॉटस्पॉट पर पानी का छिड़काव
राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को लेकर दमकल विभाग ने दिल्ली के प्रमुख 13 हॉटस्पॉट में पानी का छिड़काव भी किया।इस दौरान सड़कों, पौधों में पानी का छिड़काव किया गया।इनमें नरेला, द्वारका, ओखला, जहांगीरपुरी, पंजाबीबाग, बवाना, रोहिणी सेक्टर-16, वजीरपुर, मायापुरी, आरके.पुरम आदि प्रमुख हैं।
- Weather Update: इन स्थानों की हवा बेहद खराब
- आनंद विहार 450 एक्यूआई
- विवेक विहार 404 एक्यूआई
- एनएसआईटी 398 एक्यूआई
- जहांगीरपुरी 397 एक्यूआई
- वजीरपुरी 394 एक्यूआई
संबंधित खबरें