IPL 2025: सोमवार (25 नवंबर) को आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन का समाप्त हुए। इस नीलामी में 10 फ्रेंचाइजी टीमों ने 182 भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय प्लेयर्स को खरीदा, जिसमें करीब एक-तिहाई यानी 62 विदेशी क्रिकेटर भी शामिल थे। इस नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के 12 खिलाड़ियों के नाम पर बोली लगी और फ्रेंचाइजी टीमों ने टीम स्क्वाड में जरूरत को देखते हुए उन्हें खरीद कर, अपने स्क्वाड में शामिल कर लिया। पिछले साल यानी IPL 2024 ऑक्शन के सबसे महंगे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल स्टार्क इस बार ऑक्शन में दूसरे नंबर पर हैं, उन्ही के दोस्त या कहें टीम मेम्बर (ऑस्ट्रेलिया टीम) इस बार सबसे महेंगे खिलाड़ी हैं।
IPL MEGA AUCTION 2025: जोश हेजलवुड रहे सबसे महंगे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
आईपीएल 2025 की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) ने जोश हेजलवुड को 12 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी फ्रेंचाइजी में शामिल किया। जोश इस बार हुए ऑक्शन में सबसे महंगे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रहे। वहीं, इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर 11.75 करोड़ रुपये मिचेल स्टार्क रहे, जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने अपनी फ्रेंचाइज में शामिल किया। जबकि तीसरे सबसे महंगे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस रहे जिन्हें 11 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च कर पंजाब किंग्स ने अपनी फ्रेंचाइजी में शामिल किया।
नीलामी में खरीदे गए ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स की लिस्ट
खिलाड़ी कीमत फ्रेंचाइजी टीम
- जोश हेजलवुड – 12.00 करोड़ रुपये – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
- मिचेल स्टार्क – 11.75 करोड़ रुपये – दिल्ली कैपिटल्स
- मार्कस स्टोइनिस – 11.00 करोड़ रुपये – पंजाब किंग्स
- मिचेल मार्श – 3.40 करोड़ रुपये – लखनऊ सुपर जायंट्स
- ग्लेन मैक्सवेल – 4.20 करोड़ रुपये – पंजाब किंग्स
- एडम जम्पा – 2.40 करोड़ रुपये – सनराइजर्स हैदराबाद
- जोश इंग्लिस – 2.60 करोड़ रुपये – पंजाब किंग्स
- टिम डेविड – 3.00 करोड़ रुपये – आरसीबी
- स्पेंसर जॉनसन – 2.80 करोड़ रुपये – कोलकाता नाइट राइडर्स
- आरोन हार्डी – 1.25 करोड़ रुपये – पंजाब किंग्स
- नाथन एलिस – 2.00 करोड़ रुपये – चेन्नई सुपर किंग्स
- जावियर बार्लेट – 80 लाख रुपये – पंजाब किंग्स
बता दें कि जोश हेजलवुड बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज में फिलहाल काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। पहले टेस्ट में जोश ने कुल मिलाकर 5 विकेट झटके थे, जिसमें से 4 विकेट पहली पारी में तो 1 विकेट भारत की दूसरी पारी में लिए थे। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की ओर से उन्होंने सबसे अधिक विकेट झटके थे। यह कहना गलत नहीं होगा कि इस प्रदर्शन का फायदा उनको आईपीएल ऑक्शन में भी मिला, जहां वे आईपीएल 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया के सबसे महंगे खिलाड़ी बने। इसके साथ ही यह भी बता दें कि आईपीएल 2025 के लिए हुए ऑक्शन में, 182 खिलाड़ियों की लिस्ट में जोश हेजलवुड का नाम टॉप 10 में शामिल है। वे 10वें सबसे महंगे खिलाड़ी हैं।
इसके अलावा, बता दें कि ऑक्शन में ऋषभ पंत सबसे महंगे खिलाड़ी रहे, लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने उन्हें 27 करोड़ रुपये की रकम खर्च कर खरीदा। वहीं श्रेयस अय्यर (PBKS) और वेंकटेश अय्यर (KKR) सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में क्रमशः 26.75 करोड़ और 23.75 करोड़ रुपये के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।
यह भी पढ़ें: